मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश में नकली एन-95 मास्क के कारखाने पर मारा छापा, एक गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कारखाने पर छापा मारा जहां नकली एन-95 मास्क बनाया जा रहा था. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से एन-95 मास्क की काफी मांग हैं.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कारखाने पर छापा मारा जहां नकली एन-95 मास्क बनाया जा रहा था. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से एन-95 मास्क की काफी मांग हैं. एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की इकाई-3 द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति से मिली जानकारी के बाद बृहस्पतिवार को छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि छापे के दौरान, पुलिस ने 5,000 घटिया मास्क, 11 लाख रुपये की एक प्रिंटिंग मशीन और दो प्रिंटिंग स्क्रीन जब्त की. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि उसे ट्रांजिट रिमांड पर शहर लाया गया और यहां की एक अदालत ने उसे दो नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. 

Advertisment

Source : Bhasha

Police N-95 mask mumbai Raid
      
Advertisment