बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले अभियुक्त शरीफुल इस्लाम शहजाद को पकड़ने को लेकर मुंबई पुलिस ने तीन दिन तक अथक प्रयास किया. वे इस दौरान बिना सोए कोशिश में जुटे रहे. इस मुश्किल केस को सुलझाने को लेकर 75 पुलिस अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई है. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने बांद्रा थाने के पुलिसकर्मियों को उनकी अथक मेहनत के सम्मानित किया. यह सम्मान मुंबई पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दिया गया. यहां पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ये भी पढ़े: किस तरह से गिरफ्त में आया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी, जानें पूरी कहानी
अप्रिशिएशन सर्टिफिकेट बांटे गए
इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों केा अप्रिशिएशन सर्टिफिकेट बांटे गए. इस दौरान सत्यनारायण चौधरी ने पुलिस अफसरों को उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का उद्देश्य हमेशा से अपराधियों पर काबू पाना है. उन्हें न्याय के कठघरे में लाने की कोशिश करना है. इस केस में बांद्रा पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है.
बीते दिनों चाकू से हमला हुआ
आपको बता दें कि बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान पर बीते दिनों चाकू से हमला हुआ. इस दौरान वे बुरी तरह से घायल हो गए. उन पर छह बार चाकू से वार किया गया. इस दौरान का चाकू का एक सिरा रीर की हड्डी के पास टूट गया. इसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. हालांकि अब उनकी सेहत में काफी सुधार देखा जा रहा है. यह वारदात बीते गुरुवार सुबह के वक्त हुई. बताया जा रहा है कि चोरी के इरादे से एक शख्स सीढ़ी के रास्ते सैफ के घर में घुस गया था. वह घर के कमरे में छिपा हुआ था कि तभी घर की नैनी ने देख लिया और वह चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर सैफ अली खान सामने आए तो शख्स ने उन पर चाकूओं से वार करना शुरू कर दिया.