/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/27/adityapancholiactor-49-5-11.jpg)
अभिनेता आदित्य पंचोली (फाइल फोटो)
मुंबई पुलिस ने अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है. बॉलीवुड की जानी-मानी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत की थी. इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
बता दें कि हिंदी फिल्म जगत की 'क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और विवादों का चोली-दामन का साथ हो चुका है. ऋतिक रोशन पर तो कंगना और उनकी बहन रंगोली कोई मौका कभी खोती ही नहीं है. अब उनसे जुड़े एक और पुराने विवाद ने फिर से सिर उठाया है. यह विवाद आदित्य पंचोली से जुड़ा हुआ है. अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के बीच कानूनी लड़ाई छिड़ गई है.
Mumbai Police files an FIR of rape against actor-producer Aditya Pancholi. pic.twitter.com/oE5XtAnNKd
— ANI (@ANI) June 27, 2019
कंगना ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से आदित्य पंचोली पर कुछ आरोप लगाए थे, जिसके बाद अभिनेता ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा था. इस मामले में अब मुम्बई की अंधेरी मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रणौत और बहन रंगोली चंदेल को समन जारी किया है.