गजब! 17 साल बाद बंगाल से मुंबई पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी, चाकू से गोदकर ली थी युवक की जान

Mumbai Police: मुंबई में पुलिस ने एक 17 साल पुराने हत्याकांड के फरार आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये 47 वर्षीय राजीब कालू हाजी शेख पर आरोप है कि उसने 2007 में अपने बिजनेस पार्टनर नीलांचल पानीग्रही की हत्या कर दी थी.

Mumbai Police: मुंबई में पुलिस ने एक 17 साल पुराने हत्याकांड के फरार आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये 47 वर्षीय राजीब कालू हाजी शेख पर आरोप है कि उसने 2007 में अपने बिजनेस पार्टनर नीलांचल पानीग्रही की हत्या कर दी थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai Police arrested

Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने एक 17 साल पुराने हत्याकांड के फरार आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी की पहचान 47 वर्षीय राजीब कालू हाजी शेख के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने 2007 में अपने बिजनेस पार्टनर नीलांचल पानीग्रही की हत्या कर दी थी. इस गिरफ्तारी को कफ परेड पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन टीम के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

बता दें कि वर्ष 2007, 2008 और 2020 में उसे पकड़ने के पुलिस दलों द्वारा किए गए असफल प्रयासों के बाद जांच दल को चौथी बार में सफलता हासिल हुई है. आरोपी राजीब कालू हाजी शेख का कथित तौर पर अपने साथी और ओडिशा निवासी नीलांचल पाणिग्रही से विवाद हो गया था. इसके बाद उसकी गणेश मूर्ति नगर स्थित उसके घर पर ही चाकू से गोदकर जान ले ली.  इस वारदात को अंजाम देने के बाद से वह वर्ष 2007 से फरारी काट रहा था. 

नशे में हुआ विवाद

दरअसल, मुर्शिदाबाद निवासी शेख पाणिग्रही का दोस्त था और पेंटिंग ठेका कार्य के व्यवसाय में साझेदार था. अक्टूबर 2007 में जब यह घटना हुई, तब आरोपी ने मृतक पाणिग्रही के घर पर साथ में शराब पी थी. इस दौरान पाणिग्रही की पत्नी घर पर खाना बना रही थी. उस समय पैसों के विवाद के चलते शेख ने पाणिग्रही के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा.

उसकी पत्नी उसे आनन-फानन में सेंट जॉर्ज अस्पताल ले गई. लेकिन, अगले दिन 16 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. शेख पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसी समय हत्या का हथियार (रसोई का चाकू) बरामद कर लिया था. 

पुलिस का आया ये बयान

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी जिस इलाके से आता है, वह बांग्लादेश की सीमा के नजदीक है. इसलिए वह गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हो जाता था. ऐसा कई बार हुआ है जब पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने गई थी. हाल ही में गिरफ्तारी के दौरान हमारी टीम को गुस्साए स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने घेर लिया था. स्थिति जोखिम भरी थी, लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से हम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले आए. फिलहाल, शेख को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Mumbai Police mumbai MUmbai crime news Mumbai Crime
      
Advertisment