मुंबई में बस पलटी
मुंबई के दादर क्षेत्र में रविवार सुबह एक बस के पलट जाने से इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए ।
महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के देवरख शहर से आ रही यह बस बोरिवली जा रही थी और इसमें 35 लोग सवार थे । सुबह लगभग पांच बजे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया।
माटुंगा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बीएम काकड ने कहा कि बस दादर टीटी ब्रिज पर डिवाइडर से टकराई और पलट गई । उन्होंने बताया कि हादसे में साईनाथ बहालेकर (35) नाम के यात्री की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
1 dead, 34 injured after a bus overturned in Mumbai's Dadar earlier today pic.twitter.com/4Dddtaq1Ju
— ANI (@ANI_news) May 21, 2017
काकड ने बताया कि पुलिस ने बस चालक मुत्तू नादर को गिरफ्तार कर लिया है जिसे इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं । उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि बस चालक नशे में था, लेकिन परीक्षण के लिए उसके खून के नमूने ले लिए गए हैं और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau