दिवाली पर खूनी संघर्ष में बदला त्यौहार, चाकू गोदकर 20 साल के लड़के की ली जान, महिला समेत 5 गिरफ्तार

Mumbai Murder Case: यह हृदयविदारक घटना शुक्रवार तड़के एंटॉप हिल इलाके के जय महाराष्ट्र नगर, कोकरी अगर में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Mumbai Murder Case: यह हृदयविदारक घटना शुक्रवार तड़के एंटॉप हिल इलाके के जय महाराष्ट्र नगर, कोकरी अगर में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai Murder

मुंबई में दीपावली के दिन एक परिवार में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. यहां पटाखे फोड़ने को लेकर अचानक एक मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसके चलते 20 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान विवेक गुप्ता के तौर पर हुई.

Advertisment

यह हृदयविदारक घटना शुक्रवार तड़के एंटॉप हिल इलाके के जय महाराष्ट्र नगर, कोकरी अगर में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, अन्य की तलाश अभी भी जारी है.

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार आधी रात के बाद की है. कुछ स्थानीय निवासी एक संकरी गली में पटाखे फोड़ रहे थे. उसी दौरान दोपहिया वाहन पर जा रहे आरोपी कार्तिक आर मोहन देवेंद्र ने उनसे वहां से हटकर किसी अन्य स्थान पर पटाखे फोड़ने को कहा. शिकायत के अनुसार, यह कहने पर कार्तिक की वहां मौजूद लोगों से बहस हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद कार्तिक वहां से चला गया.

चाकू से गोदकर मार डाला

कुछ समय बाद, कार्तिक अपनी पत्नी, भाई और कुछ अन्य लोगों के साथ वापस लौटा. उनके पास लकड़ी की लाठियां और क्रिकेट बैट थे. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई. हंगामे के बीच, पटाखे फोड़ने वालों में से किसी ने चाकू निकाल लिया, लेकिन हाथापाई में वह चाकू नीचे गिर गया. कार्तिक के साथ आए राज पुट्टी ने उस चाकू को उठाकर विवेक गुप्ता पर वार कर दिया.

पकड़े गए महिला समेत 5

 पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार्तिक आर मोहन देवेंद्र, कार्तिक कुमार देवेंद्र, विक्की मुत्तू देवेंद्र, मिनियप्पन रवि देवेंद्र और कार्तिक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण की मदद से अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Maharashtra News in hindi mumbai Mumbai Murder Mumbai murder Case Mahrashtra news Mahrashtra Mumbai Murder News
      
Advertisment