/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/24/mp-navneet-rana-and-ravi-rana-88.jpg)
MP Navneet Rana and Ravi Rana( Photo Credit : File Pic)
पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनीं महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ( P Navneet Rana ) और उनके विधायक पति रवि राणा ( Ravi Rana ) को आज यानी रविवार को जेल भेज दिया गया. मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा को बायकुला जेल तो उनके उनके पति रवि राणा को तलोजा जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि पुलिस ने राणा दंपति को शनिवार शाम हिरासत में लिया था. जिसके बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आज ही दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोर्ट अब उनकी जमानत पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि बीती शनिवार रात राणा दंपति को थाने में गुजारना पड़ा था.
Maharashtra | Amravati MP Naveneet Rana and her husband MLA Ravi Rana left from Santacruz police station.
Bandra Magistrate's Court has sent them to 14-days of judicial custody. pic.twitter.com/nqkhmWSUep
— ANI (@ANI) April 24, 2022
मुंबई पुलिस के अनुसार नवनीत और रवि राणा के आवास के बाहर हंगामा करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कल मामला दर्ज होने के बाद खार पुलिस ने शिवसेना के 10 और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 16 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है,तलाश जारी है। पुलिस कल सबको कोर्ट में पेश करेगी.
Source : News Nation Bureau