Mumbai: सांसद का PA बनकर मुंबई के रेस्ट्रों से मंगवाया 200 प्लेट बिरयानी-गुलाब जामुन, 12.27 लाख का लगाया चूना

शिवसेना सांसद का सहायक बनकर एक आदमी ने मुंबई के एक रेस्ट्रां मालिक को ठग लिया. आरोपी ने रेस्ट्रों मालिक को कुल 12.27 लाख रुपये का चूना लगाया. हालांकि, पुलिस ने अब केस दर्ज कर लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Arvind Sawant and Bade Miya Restaurant

Arvind Sawant and Bade Miya Restaurant

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता और मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद सावंत (Arvind Sawant) के निजी सहायक होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने एक मशहूर रेस्ट्रों को ठग लिया. कथित सांसद सहायक ने 78 साल पुराने बड़े मियां रेस्ट्रों (Bade Miya Restaurant) से बिरयानी और गुलाब जामुन सहित सैकड़ों प्लेट खाना मंगवाया और रेस्ट्रों मालिक को 12.27 लाख रुपये का चूना लगा दिया. कथित सहायक ने रेस्ट्रों मालिक से वादा किया कि वह उनकी बिटिया को लॉ कॉलेज में सीट दिलवाएगा. बड़े मियां होटल के मालिक जमाल मोहम्मद यासीन शेख को बाद में समझ आ गया कि उनके साथ धोखा हुआ है. उन्होंने मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.  

Advertisment

200 प्लेट बिरयानी और गुलाब जामुन मंगवाया

शेख ने थाने में शिकायत की. उसने कहा कि सूरज नाम के व्यक्ति ने खुद को सावंत का सहायक बताया और जुलाई से अब तक कई बार सावंत के नाम से खाना मंगवाया. उसने पहले बार फोन करके 200 प्लेट बिरयानी और गुलाब जामुन मंगवाया. उसने कहा कि शिवेसना नेता मिलिंद नार्वेकर एमएलसी चुनाव जीत गए हैं, इसलिए उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए बिरयानी चाहिए. उसने पूरा ऑर्डर बायकुला वाले पते पर मंगवाया. 200 वेज और नॉनवेज बिरयानी के ऑर्डर के थोड़ी देर बाद उसने 40 प्लेट का और ऑर्डर दिया.  

बेटी के एडमिशन के नाम पर लिया पैसा

शेख ने जब पैसा दिया तो सूरज ने कहा कि सावंत उसे बाद में पैसा दे देगा. शेख ने बताया कि सावंत के लिए वह पहले भी ऑर्डर किया था, जिसके पैसे बाद में मिल जाते थे. इसलिए मैंने विश्वास करके इस बार भी ऑर्डर दे दिया था. 

पुलिस का कहना है कि सूरज नाम के आदमी ने शेख को कहा कि उसकी बेटी का एडमिशन वह चर्चगेट के लॉ कॉलेज में करवा देगा. इसके नाम पर उसने शेख से 3 लाख रुपये का डोनेशन लिया और बाद में कॉलेज फीस और ट्रस्टी को पैसे देने के लिए 9.27 लाख रुपये मांगे. शेख ने  आरोपी को यूपीआई के जरिये कुछ पैसे भेज दिए. शेख की शिकायत पर कालाचौकी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.

 

Shivsena MP Arvind Sawant arvind sawant mp arvind sawant
      
Advertisment