Mumbai Crime News: समलैंगिक संबंध बना मां-बेटे की मौत का कारण, हैरान कर देगी डबल मर्डर की कहानी

Mumbai Crime News: मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई है, जिसके तहत जो सामने आया है वो बेहद हैरान कर देने वाला है.

Mumbai Crime News: मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई है, जिसके तहत जो सामने आया है वो बेहद हैरान कर देने वाला है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai double murder

Mumbai double murder Photograph: (social)

Mumbai News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में डबल मर्डर केस से सनसनी फैल गई है. यहां कामोठे इलाके में स्थित ड्रीम्स अपार्टमेंट में इस मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं. मृतकों की पहचान गीता जग्गी (70) और उनके बेटे जितेंद्र जग्गी (45) के रूप में हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि जितेंद्र ने 31 दिसंबर की रात अपने घर पर शुभम महेंद्र नारायणी (19) और संज्योत मंगेश दोडके (19) को पार्टी के लिए बुलाया था. पार्टी के दौरान जितेंद्र ने दोनों युवकों पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव डाला.

Advertisment

पकड़े गए दोनों आरोपी

इस बात को लेकर इनके बीच विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. शुभम ने लोहे की रॉड से जितेंद्र के सिर पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद संज्योत मंहेश ने गीता जग्गी का गला काट दिया. हत्या के बाद दोनों ने घर से कीमती सामान चुरा लिया और भागने की कोशिश की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान की और उन्हें उल्वे इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

समलैंगिक संबंध था कारण

मृतक गीता और जितेंद्र के शव उनके घर में मिले, जहां एलपीजी गैस का रिसाव भी पाया गया. पुलिस ने बताया कि यह रिसाव हत्या के सबूत मिटाने के मकसद से किया गया था.। मामले में हत्या और चोरी के साथ अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. कामोठे पुलिस ने इस केस को तेजी से सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MAHARASHTRA NEWS mumbai news Maharashtra News in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment