/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/17/mumbai-police-15.jpg)
Mumbai Police( Photo Credit : Social Media)
Mumbai Hospital Received Bomb Threat: मायानगरी मुंबई के एक अस्पताल को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई. पुलिस ने आनन-फानन में बैरिकेडिंग कर आवाजाही को रोक दिया. उसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बम की धमकी मिलने के बाद जांच के लिए पुलिस ने बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. बता दें कि अस्पताल को बम से उड़ाने की ये धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई. अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी की पुष्टि मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस ने की.
ये भी पढ़ें: Explainer: क्या है रेलवे का कवच सिस्टम, जिसके होने से टल सकता था कंचनजंघा ट्रेन हादसा! जानिए कैसे करता है काम
ताज होटल को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले मुंबई पुलिस को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. बता दें कि मुंबई पुलिस को कंट्रोल रूम से एक कॉल आई थी, जिसमें कहा गया कि ताज होटल और शहर के एयरपोर्ट पर बम रखा गया है. इस धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई लेकिन जांच में वहां कुछ भी नहीं मिला था.
Mumbai | A hospital situated in Mira Road receives a bomb threat through email.
After receiving the threat of a bomb in a hospital in Mira Road, the police did the barricading to stop the movement of the people. The bomb squad and dog squad have reached the spot for…
— ANI (@ANI) June 17, 2024
मैकडोनल्ड को उड़ाने के लिए आया था कॉल
यही नहीं पिछले महीने ही दादर इलाके में स्थित मेकडोनल्ड को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये कॉल मुंबई पुलिस के पास आया था. जिसमें एक शख्स ने बेस्ट की बस नंबर 351 में यात्रा करते समय दो लोगों को मैकडॉनल्ड को बम से उड़ाने की बात करते सुना, इसके बाद उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आ गई. उसके बाद पूरी रात बम की तलाशी की गई, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
Source : News Nation Bureau