/newsnation/media/media_files/2024/12/09/GHtb7o6XJzSKu8h9povO.jpg)
bus accident (social media)
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बड़ा हादसा सामने आया है. कुर्ला एलबीएस रोड पर एक बस ने कई लोगों को उड़ा दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 27 लोग घायल भी हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई. यह हादसा भरदाहव BEST बस से हुआ. यह भीषण हादसा तब हुआ,जब बस एक बाजार में घुसी.
बेकाबू बस जब बाजार में घुसी तो इसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बस ने इस दौरान कुछ लोगों को कुचल डाला. वहीं कई गाड़ियों को भी टक्कर मार दी. इससे गई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ देखी गई. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: बोरवेल में 150 फीट गहराई में फंसा मासूम, मौके पर रेस्क्यू टीम लेकिन आ रही है ये दिक्कत
नशे में धुत था बस ड्राइवर
आपको बता दें कि एलबीएस रोड काफी घनी आबादी वाली जगह है. यहां पर एक बाजार है. इस क्षेत्र में बसें भी चलाई गईं. सोमवार को भरदाहव BEST बस ने अचानक बजार में घुसकर कई गाड़ियों को टक्कर मारी. BEST बस की टक्कर से एक रिक्शा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 27 लोग घायल हो गए. स्थानीय निवासियों का कहना है कि BEST बस का चालक नशे में धुत था, जिसकी वजह से हादसा हुआ.
ड्राइवर नशे में धुत था
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना के बाद बाजार में काफी भीड़ एकत्र हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल लाया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ड्राइवर नशे में धुत था. पुलिस की ओर जांच आरंभ हो चुकी है. BEST ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.