विदेशी लोगों को फॉरेक्स ट्रेडिंग का झांसा देकर चलाया जा रहा था ठगी का कॉल सेंटर, पुलिस के हत्थे चढ़े 19 ठग

Mumbai Fraud Call Centre Case: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने 2 ऐसे कॉलसेंटर्स का पर्दाफाश किया है जो विदेशी लोगों को फॉरेक्स ट्रेडिंग का झांसा देकर अपनी ठगी का जाल बिछा रहे थे.

Mumbai Fraud Call Centre Case: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने 2 ऐसे कॉलसेंटर्स का पर्दाफाश किया है जो विदेशी लोगों को फॉरेक्स ट्रेडिंग का झांसा देकर अपनी ठगी का जाल बिछा रहे थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Fraud Call centre

महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने 2 ऐसे कॉलसेंटर्स का पर्दाफाश किया है जो विदेशी लोगों को फॉरेक्स ट्रेडिंग का झांसा देकर अपनी ठगी का जाल फैला रहे थे. आरोप है कि ये दो अवैध कॉल सेंटर विदेशी नागरिकों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे थे.

Advertisment

पुलिस के इस ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें कॉल सेंटर के मालिक, पांच टीम लीडर, सेल्स मैनेजर और ऑपरेटर शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, ये आरोपी विदेशी निवेशकों को फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) में निवेश के नाम पर बेहतर रिटर्न का लालच देकर ठगी को अंजाम देते थे.

इस तरह उठा पर्दा

मीडिया एजेंसी की मानें तो पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मुंबई के अंधेरी ईस्ट के जेबी नगर और कांदिवली वेस्ट इलाकों में अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अपने स्तर से तफ्तीश शुरू की और जानकारी जुटाई. इसके बाद छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

कैसे बनाते थे शिकार

पुलिस ने आगे बताया है कि कॉल सेंटर के कर्मचारी विदेशी नागरिकों से फोन पर संपर्क करते थे और उन्हें बेहतर रिटर्न का लालच देकर इन्वेस्टमेंट के लिए कहते थे. धोखाधड़ी का तरीका यह था कि निवेश करने पर बड़ी राशि का फायदा कराने का झूठा आश्वासन दिया जाता था. कई विदेशी लोग इनकी चाल में फंस जाते थे.

जांच अधिकारियों ने बताया कि ठगी में शामिल टीम लीडर और ऑपरेटर विदेशी लोगों के साथ पेशेवर तरीके से बातचीत करते थे और उनका विश्वास जीतने की कोशिश करते थे. पुलिस ने इन दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि इन कॉल सेंटरों से जुड़े कुछ और लोग भी इस गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं. पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान और उनके संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए भी काम कर रही है.

mumbai
      
Advertisment