GBS Virus Outbreak: मुंबई में गिलियन-बैरे सिंड्रोम से पहली मौत, कई दिनों से चल रहा था शख्स का इलाज

GBS Virus Outbreak: मुंबई में गिलियन-बैरे सिंड्रोम से एक युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि राजधानी में इस बीमारी से मौत का यह पहला मामला सामने आया है. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और भी सतर्क हो गया है.

GBS Virus Outbreak: मुंबई में गिलियन-बैरे सिंड्रोम से एक युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि राजधानी में इस बीमारी से मौत का यह पहला मामला सामने आया है. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और भी सतर्क हो गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
GBS Virus

GBS Virus(representative image) Photograph: (Social)

GBS Virus Outbreak: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गिलियन-बैरे सिंड्रोम ने चिंता बढ़ा दी है. इस वायरस से यहां पहली मौत हुई है. अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को संक्रमित शख्स की जान चली गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के आयुक्त के अनुसार मृतक की उम्र 53 वर्ष थी. वह लंबी बीमारी से जूझ रहा था, जिसके बाद नायर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

Advertisment

 

ये है मृतक की पहचान

अधिकारियों के अनुसार पीड़ित शख्स को 23 जनवरी को मुबंई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कई दिनों तक गंभीर हालत में रहे और मंगलवार को उनकी मौत हो गई. मृतक वडाला इलाके का रहने वाला था. यहां एक अस्पताल में वह वार्ड बॉय के तौर पर कार्यरत था. वह 15 दिन पहले पुणे गया था, जहां जीबीएस का संक्रमण फैल रहा है. 

इसके अलावा इस मामले को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त और  राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक भूषण गगरानी ने पुष्टि की है. उनका कहना है कि यह जीबीएस के कारण मुंबई महानगर में पहली मौत का मामला है.

7 फरवरी को आया था पहला केस

बता दें कि जीबीएस का पहला मामला मुंबई में 7 फरवरी को देखने को मिला था. उस वक्त अंधेरी (पूर्व) की निवासी 64 वर्षीय महिला में तंत्रिका विकार का पता चला था. जीबीएस एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली परिधीय तंत्रिकाओं पर हमला करती है, जिसके परिणामस्वरूप मांसपेशियों में कमजोर होने लगती हैं. उसके अलावा पैरों और बाहों में संवेदना शूनयता तथा निगलने या सांस लेने में तकलीफ देखी जाती है.

mumbai news mumbai Maharshtra news state news state News in Hindi guillain barre syndrome
      
Advertisment