Mumbai: मुंबई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. गोरेगांव ईस्ट स्थित एक बहुमंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर भड़की थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के चलते अब उस पर काबू पा लिया गया है. राहत की बात यह रही कि आग पर समय रहते नियंत्रण हो गया और किसी बड़े हादसे की खबर सामने नहीं आई है.
कैसे लगी आग?
घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें फैलने लगीं. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.
लोगों में मची अफरा-तफरी
आग लगते ही बिल्डिंग के भीतर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोग घबराकर सीढ़ियों और लिफ्ट की ओर भागने लगे. कुछ लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी हुई. हालांकि, फायर ब्रिगेड ने समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. राहत की बात यह रही कि किसी की जान को बड़ा खतरा नहीं हुआ.
फायर ब्रिगेड की सतर्कता
मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कॉल मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गई थीं. आग जिस फ्लोर पर लगी थी वहां पहुंचकर टीम ने तुरंत पानी की बौछार शुरू की और फ्लोर को खाली कराया. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. धुएं से प्रभावित कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है.
मुंबई में बढ़ते ऐसे हादसे
मुंबई जैसे महानगर में ऊंची इमारतों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अक्सर इनका कारण शॉर्ट सर्किट, गैस सिलेंडर रिसाव या सुरक्षा मानकों की अनदेखी माना जाता है. फायर ब्रिगेड ने लोगों से अपील की है कि वे अपने फ्लैट और ऑफिसों में नियमित रूप से इलेक्ट्रिक फिटिंग की जांच करवाएं और फायर सेफ्टी उपकरण अनिवार्य रूप से लगाएं.
फिलहाल हालात सामान्य
फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है और कूलिंग का काम जारी है. पुलिस ने भी इमारत को घेर लिया है ताकि दोबारा कोई खतरा पैदा न हो. आग लगने की वजह का सही कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: Mumbai Fire: मुंबई के चेंबूर इलाके में एक मकान में लगी भीषण आग, एक परिवार के 7 लोगों की मौत