मुंबई में आगजनी की घटनाएं लगातार जारी है. यहां के महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन के पास स्थित कार सर्विस सेंटर में बुधवार को भीषण आग लग गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इस घटना में 6 लग्जरी कारें जलकर खाक हो गई है. बता दें कि इससे पहले फरवरी में महालक्ष्मी इलाके में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. हालांकि मौके पर पहुंचे फायर विभाग के लोगों ने कुछ ही समय में आग पर नियंत्रण पा लिया था.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में भी बुधवार सीजीओ कंपलेक्स में एक पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवी मंजिल में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में CISF के सब इंस्पेक्टर एमपी गोदारा की मौत हो गई.