/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/03/32-mumbai.jpg)
मुंबई के शांति औद्योगिक स्टेट में भयंकर आग लगी (फोटो: ANI)
मुंबई के मुलुंड इलाके में शनिवार रात शांति औद्योगिक स्टेट में भयंकर आग लग गई। बिल्डिंग के पहली मंजिल पर लगने वाली आग दूसरी मंजिल तक पहुंच चुकी है।
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
आग बुझाने के लिए मौके पर आठ दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई। घटना में किसी के घायल होने की खबर अब तक नहीं आई है।
पिछले एक महीने के दौरान मुंबई में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। इससे पहले मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में कई बिल्डिंगों में आग लगी थी।
पिछले दिनों सबसे बड़े हादसे में 29 दिसंबर को कमला मिल्स के रेस्टोरेंट में आग लगने वाली थी जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी।
इसके अलावा अंधेरी वेस्ट के मरोल में आग लगी थी, जिसमें एक परिवार के चार लोगों की मौत हुई थी। कांजुरमार्ग स्थित सिनेविस्टा स्टूडियो, मुंबई सेंट्रल और लोअर परेल में भी आग लगने की घटना घट चुकी हैं।
#UPDATE The fire which broke out at floor one of Shanti Industrial State in Mulund has spread to the second floor; eight fire tenders rushed to the spot. No injuries reported #Mumbaipic.twitter.com/7UKodrSbgK
— ANI (@ANI) February 3, 2018
और पढ़ें: महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 राइफल जब्त
Source : News Nation Bureau