/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/16/fire-breaks-out-at-a-godown-in-goregoan-88.jpg)
मुंबई की एक गोदाम में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद( Photo Credit : @ANI)
मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में मंगलवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंच गई हैं, राहत बचाव का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. घटना की तस्वीर में देखा जा सकता है कि आग की ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार इलाके में छाया हुआ है. दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि गोदाम में लेवल-3 की आग लगी है. आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है.
Mumbai: Fire breaks out at a godown in Goregoan (E). 8 fire tenders are at the spot. Fire fighting operation underway. pic.twitter.com/tJ1WnlIkyT
— ANI (@ANI) March 16, 2021
बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया था. देखते ही देखते आग विकराल होती चली गई. यह आग इतनी तेज थी कि मिनटों में पूरी फैक्ट्री चपेट में ले ली. आग की लपटें और धुंआ कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था. इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीमें उधर दौड़ पड़ीं. दमकलों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की. घटना के वक्त वहां कर्मचारी भी मौजूद थे.
HIGHLIGHTS
- मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में मंगलवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई
- आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची
- आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है