Advertisment

महालक्ष्मी और मुंबई सेंट्रल के बीच ओवरहेड तार पर केबल गिरने से ट्रेनों की आवाजाही ठप

मुंबई सेंट्रल के बीच आज शाम करीब 6:35 बजे ओवर हेड इक्विपमेंट पर बाहरी केबल गिर गई

author-image
Sushil Kumar
New Update
महालक्ष्मी और मुंबई सेंट्रल के बीच ओवरहेड तार पर केबल गिरने से ट्रेनों की आवाजाही ठप

mumbai-external-cable-fell-on-over-head-equipment-between-mahalaxmi

Advertisment

महालक्ष्मी और मुंबई सेंट्रल के बीच ओवरहेड तार पर केबल गिरने के कारण पश्चिम रेलवे की लोकल सेवा घंटों देरी तक बाधित रही. लोकल ट्रेन को पूरी तरह से रोक दिया गया है. अप और डाउन लेन की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया था. मुंबई सेंट्रल के बीच बुधवार को शाम 6:35 बजे ऑवर हेड तार गिर गई. ट्रिपिंग के दौरान तार गिर गई. सभी चारों लाइन पर ट्रैफिक रुक गया. इसको ठीक कर लिया गया है. ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई. ट्रेन दादर से विरार की ओर चल रही है.

यह भी पढ़ें - PM मोदी के सपनों को तार-तार करते ये BJP विधायक, 370 पर दिया अटपटा बयान

मुंबई सेंट्रल के बीच आज शाम करीब 6:35 बजे ओवर हेड इक्विपमेंट पर बाहरी केबल गिर गई. जिससे ओएचई का ट्रिपिंग हो गया. सभी 4 लाइनों पर ट्रैफिक रुक गया. बहाली की जा रही है. दादर से विरार की ओर ट्रेन की आवाजाही जारी है. वेस्टर्न रेलवे की लोकल सेवा ठप हो गई है. चारों लाइन पर चर्चगेट से दादर के बीच लोकल सेवा ठप हो गई. महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन के पास टूटा ओवर हेड वायर. दादर से विरार के बीच लोकल सेवा चालू है. मरम्मत कार्य शुरू है.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में लोकल ट्रेन की सेवा बाधित
  • महालक्ष्मी और मुंबई सेंट्रल के बीच ट्रेन ठप
  • केबल गिरने के कारण सेवा ठप
maharashtra Trafic Police Local Train mumbai Mumbai Train
Advertisment
Advertisment
Advertisment