logo-image

मुंबई : डीएससी जवान की गोली लगने से मौत

मुंबई के घाटकोपर स्थित नौसेना के सामग्री संगठन में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के 44 वर्षीय जवान की गोली लगने से मौत हो गई.

Updated on: 19 Oct 2020, 06:55 AM

मुंबई:

मुंबई के घाटकोपर स्थित नौसेना के सामग्री संगठन में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के 44 वर्षीय जवान की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि रविवार शाम को उसका शव कार्यस्थल पर ही पाया गया. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है अथवा जवान की मौत गलती से उसकी ही बंदूक से चली गोली के कारण हुई. रक्षा विभाग के बयान के मुताबिक, 106 डीएससी प्लाटून का सिपाही राय पाल सिंह अपनी ड्यूटी पोस्ट पर रविवार को मृत पाया गया. सिंह की मौत गोली लगने के कारण हुई. इसके मुताबिक, घाटकोपर पुलिस मौके पर पहुंची और सिंह के शव को नौसेना की एम्बुलेंस से पास के राजावाड़ी सिविल अस्पताल ले गई. मृतक जवान पंजाब का रहने वाला था.