/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/16/mumbai-15-5-26.jpg)
17 मार्च से अस्थायी रुप से बंद रहेगा दादर फुटओवरर ब्रिज
मुंबई सीएसटी रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के चलते 17 मार्च 2019 से अस्थायी तौर पर दादर फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया जाएगा. बताया गया है कि सीढ़ियों को 13 और रैंप को 90 दिनों के लिए बंद किया जाएगा.
Mumbai: Dadar footover bridge to be temporarily closed for strengthening work with effect from 17th March 2019. Staircase to stay closed for 13 days and the ramp for 90 days.#Maharashtrapic.twitter.com/02ik7KSdCu
— ANI (@ANI) March 16, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को हुई घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मध्य रेलवे और बीएमसी के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे दिया है. इस तरह के हादसे ऑडिट प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हैं.'