/newsnation/media/media_files/2025/07/22/mumbai-crime-nalasopra-wife-killed-husband-2025-07-22-09-52-44.jpg)
Mumbai Crime: बीते कुछ समय से रिश्तों में विश्वासघात की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं. खास तौर पर पति-पत्नी के रिश्ते न सिर्फ टूट रहे हैं बल्कि घातक अंजाम तक भी पहुंच रहे हैं. फिर चाहे वह मुस्कान हो या फिर सोनम रघुवंशी. ऐसे मामलों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अभी इन दोनों के ही मामले सुलझे नहीं कि महाराष्ट्र के मुंबई से एक और दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर न सिर्फ पति को मौत के घाट उतारा बल्कि उसे अपने ही घर में गाढ़ भी दिया. आइए जानते हैं क्या है मामला और मुंबई में कहां की है घटना.
नाला सोपारा हत्याकांड, पति को दफना कर लगा दी नई टाइल्स
ये मामला मुंबई के नाला सोपारा का है. जहां किसी फिल्मी अंदाज में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली. साजिश इतनी शातिर थी कि घरवालों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर लाश को घर के अंदर ही दफन कर दिया गया और उसके ऊपर नए टाइल्स बिछा दिए गए. कहते हैं सच किसी से छिपता नहीं है सात दरवाजे तोड़कर भी वह बाहर जरूर आ जाता है.
15 दिन बाद जब परिजन घर लौटे, तो टाइल्स की चमक और बनावट देखकर उन्हें शक हुआ. खुदाई के दौरान पति की लाश बरामद हुई. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ की जा रही है. शुरुआत पूछताछ में ये प्रेम प्रसंग का ही मामला लग रहा है, जिसके चलते महिला ने पति को मौत के घाट उतारा है.
विजय-चमन मामला, लालच और धोखे की दास्तान
वहीं नाला सोपारा में एक और घटना सामने आई, जहां विजय चव्हाण नाम के शख्स की रहस्यमयी तरीके से मौत हुई. विजय मरम्मत का काम करता था और हाल ही में उसे बीमा पॉलिसी से करीब 6 लाख रुपये मिले थे. चमन, जो उसकी पत्नी थी उसने विजय का मोबाइल इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए और एटीएम से निकासी की.
परिजनों को तब शक हुआ जब विजय ने रिश्तेदारों के फोन कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया. जब भी कोई घर आता, चमन अलग-अलग बहाने बनाकर उन्हें टालती रही. आखिरकार जब विजय के चाचा ने घर जाकर पूछताछ की, तो पाया कि विजय का मोबाइल फोन पत्नी के पास ही है.
मेरठ और इंदौर से मुस्कान और सोनम के दिल दहलाने वाले कांड
मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया था. वहीं इंदौर में हनीमून पर गई सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा की सुपारी देकर हत्या करवा दी. दोनों मामलों में महिलाएं पहले प्यार का दिखावा करती रहीं, और फिर अपने प्रेमियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली.
यह भी पढ़ें - Mumbai 2006 Train Blast: मुंबई 2006 ट्रेन ब्लास्ट मामले में 11 आरोपी बरी, 19 साल बाद जेल से होंगे रिहा