New Update
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई के पवई इलाक़े में क्रेन का एक हिस्सा गिरने से सीवर मरम्मत का काम कर रहे 3 मज़दूरों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं।
Advertisment
बताया जा रहा है कि जिस वक़्त ये हादसा हुआ वहां सीवर मरम्मत का काम चल रहा था। कुछ मज़दूर वहां पर गड्ढ़ा खोद रहे थे तभी क्रेन का एक हिस्सा टूटकर ज़मीन पर आ गिरा।
जिसकी चपेट में आकर काम कर रहे तीन मज़दूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी के दो मज़दूरों को इलाज़ के लिए घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Mumbai: Part of a crane collapsed during digging work for a sewer line in Powai. 3 men working at the site dead, 2 injured.
— ANI (@ANI) January 1, 2018