Mumbai: उद्धव से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, ठाकरे बोले- लोकतंत्र-संविधान बचाने के लिए हम साथ-साथ

देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार दिल्ली सरकार को दिए जाने के खिलाफ केंद्र सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
uddhav kejriwal

उद्धव से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : ANI)

देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार दिल्ली सरकार को दिए जाने के खिलाफ केंद्र सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है, जिसे लेकर सियासी घमासान जारी है. इस मामले में विपक्ष को एकजुट करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम केजरीवाल बुधवार महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मिलने के लिए मुंबई स्थित उनके आवास मातोश्री पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा मौजूद रहे.   

Advertisment

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से वादा किया कि वे राज्यसभा में केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि देश से जो (भाजपा) प्रजातंत्र हटाने चाहते हैं मुझे लगता है उन्हें विरोधी और विपक्ष बोलना चाहिए. उन्हें लोकतंत्र विरोधी बोलना चाहिए. देश और प्रजातंत्र को बचाने के लिए हम सब यहां पर एक साथ आए हुए हैं. ऐसा भी दिन आ जाएगा जब सिर्फ केंद्र में चुनाव होंगे और राज्य में चुनाव नहीं होंगे. 

यह भी पढ़ें : PSEB 12th Result 2023: पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, सुजान कौर ने 100% अंक प्राप्त कर किया टॉप

उद्धव ठाकरे से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनके नेता और मंत्री जजों को अपशब्द बोलते हैं, एंटीनेशनल बोलते हैं. इनका न्यायतंत्र पर कोई विश्वास नहीं है. जब किसी भी व्यक्ति को अहंकार हो जाता है तो वो स्वार्थी हो जाता है और ऐसा व्यक्ति देश नहीं चला सकता है. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने हमें वचन दिया है कि केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ राज्यसभा में दिल्ली वालों का समर्थन करेंगे. दिल्ली की जनता की ओर से मैं उद्धव ठाकरे और शिवसेना का शुक्रिया अदा करता हूं.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में स्थित मातोश्री में सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात
  • केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं दिल्ली के सीएम
ShivSena Uddhav Thacjeray delhi cm Shivsena supremo cm arvind kejriwal central government ordinance
      
Advertisment