/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/16/mumbai-33.jpg)
मुंबई( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश की आर्थिक राजधानी में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से मुंबई में स्थित फोर्ट और मलाड में बिल्डिंग और चाल गिर गई है. इसके मलबे में कई लोग दब गए है. हालांकि, बीएमसी की ओर से बचाव कार्य जारी है. मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पलात में भर्ती कराया गया. तेज बारिश की वजह से मुंबई के फोर्ट में गुरुवार को भानुशाली इमारत का हिस्सा ढह गया. सूचना पर पहुंचे फायर टेंडर बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
Mumbai: Portion of Bhanushali building at Fort, collapses; search operation underway, 4 fire tenders present at the spot pic.twitter.com/Sp4IWdeCq4
— ANI (@ANI) July 16, 2020
मुंबई में चॉल का हिस्सा गिरने से चार घायल
मुंबई के मलवानी इलाके में एक चॉल का हिस्सा गिर जाने की घटना में कम से कम चार लोग घायल हो गए. दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कुछ अन्य लोग अभी मलबे में फंसे हैं. उन्होंने बताया कि चॉल का हिस्सा गिरने की यह घटना आज दोपहर बाद ढाई बजे हुई. यह चॉल मलवानी के गेट नंबर पांच पर स्थित थी.
उन्होंने बताया कि चार दमकल गाड़ी, एक राहत वाहन एवं एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है. अधिकारियों के अनुसार पांच से छह लोग मलबे में दब गए हैं, उनमें से चार को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है तथा उनका इलाज कराया जा रहा है. अधिकारी ने बताया, 'मौके पर राहत अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है.
I have heard that repair work was underway at the building. The families still in the building will be evacuated: Shiv Sena MP Arvind Sawant, #Mumbaihttps://t.co/KNVwvcYs2Jpic.twitter.com/DwkYRZY6rf
— ANI (@ANI) July 16, 2020
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि मैंने सुना है कि इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था. सुरक्षित इमारत में फंसे परिवारों को निकाला जा रहा है.
Source : News Nation Bureau