Mumbai: सीबीआई का एक्शन, 10 लाख रुपए की रिश्वत मामले में कस्टम अधीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

Mumbai: सीबीआई के मुताबिक आरोपी ने एक कस्टम हाउस एजेंट (CHA) फर्म से 10 लाख 20 हजार रुपये की अवैध मांग की थी, जिसे लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Mumbai: सीबीआई के मुताबिक आरोपी ने एक कस्टम हाउस एजेंट (CHA) फर्म से 10 लाख 20 हजार रुपये की अवैध मांग की थी, जिसे लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CBI Action in Mumbai

CBI Action in Mumbai Photograph: (Social)

CBI Action: मुंबई के शहर एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में तैनात सीमा शुल्क अधीक्षक कृष्ण कुमार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने बताया कि आरोपी ने एक कस्टम हाउस एजेंट (CHA) फर्म से 10 लाख 20 हजार रुपये की अवैध मांग की थी, जिसे लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ा गया.

Advertisment

ये है आरोप

सीबीआई को यह कार्रवाई एक निजी CHA फर्म की शिकायत के आधार पर करनी पड़ी, जिसमें आरोप लगाया गया कि कृष्ण कुमार आयातित माल को जल्द क्लियर करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता के अनुसार, वह खुद और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से रिश्वत ले रहा था. जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से मना कर दिया, तो आरोपी ने माल की खेप जानबूझकर रोक दी और धमकियां भी दीं.

इसलिए मांगी जा रही थी रिश्वत

CBI ने 25 जुलाई से 1 अगस्त तक स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में सत्यापन प्रक्रिया पूरी की, जिसमें रिश्वत की मांग से जुड़ी बातचीत और अन्य पुष्ट साक्ष्य रिकॉर्ड किए गए. जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी ने पहले से क्लीयर हो चुके माल के बदले 6 लाख रुपये की मांग की थी. इसमें से 5.8 लाख रुपये अपने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए और 20 हजार रुपये खुद के लिए लेने की बात कही गई थी. इसके अलावा, उसने भविष्य में आने वाले माल की क्लीयरेंस के लिए 10 रुपये प्रति किलो की दर से रिश्वत की डील भी रखी थी.

ऐसे ट्रैप में फंसा आरोपी

CBI ने जाल बिछाकर 2 अगस्त को आरोपी को 10 लाख 20 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 6 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी है और अन्य शामिल अधिकारियों या निजी व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: CBI का एक्शन, बैंक धोखाधड़ी के आरोपी उदित खुल्लर UAE से लाया गया भारत, करोड़ों की बैंक धोखाधड़ी में था वांछित

यह भी पढ़ें: रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई अदालत ने ईडी के पूर्व अधिकारी को तीन साल कैद की सजा सुनाई

MUmbai crime news CBI action Mumbai News In Hindi mumbai news MAHARASHTRA NEWS state news state News in Hindi
Advertisment