Mumbai: 62 तोले सोने की चोरी का मामला पर्दाफाश, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

11.25 लाख रुपये के सोने के आभूषण मिले, धरपुरी के केस में मामला दर्ज किया गया था. 

11.25 लाख रुपये के सोने के आभूषण मिले, धरपुरी के केस में मामला दर्ज किया गया था. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
gold theft

crime (social media)

मुंबई की नालासोपरा पुलिस ने शुक्रवार को 62 तोले सोने की चोरी के मामले में एक आरोप पकड़ा है. यह गिरफ्तारी नोएडा से हुई है. इस कार्रवाई में पुलिस न चोरी के तीन मामलों को सुलझा लिया. यहां से 11.25 लाख रुपये के सोने के आभूषण मिले हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, 8 जुलाई 2024 को दीपेश म्हात्रे की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर धरपुरी के केस में मामला दर्ज किया गया था. 

Advertisment

150 ग्राम सोने की बरामदगी हुई

इसके आधार पर धरपुरी में मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में 62 तोला (620 ग्राम) सोने के आभूषण ओर गहनों की चोर का मामला था. चार-पांच माह तक लगातार फॉलोअप के बाद हमारी टीम जिसमें चंदनकर और उनके सहयोगी अफसर शामिल थे, एक रिक्शा का सुराग मिला. इसे आरोपी ने इस्तेमाल किया था. इस पर हमारी जांच चल रही है. हमें खास कड़ी मिली है. उन कड़ियों के आधार पर हमने आरोपी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की. अब तक हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में करीब 150 ग्राम सोने की बरामदगी हुई है. 

आरोपी जेल में एक-दूसरे से मिले थे

उन्होंने आगे कहा, हमारी टीम यह भी पता लगा रही है कि ये आरोपी जेल में एक-दूसरे से मिले थे. इन चार आरोपियों ने क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. इनके खिलाफ नालासोपारा पुलिस में मामला दर्ज किया है. इसकी जांच हो रही है. टीम ने  दिल्ली और नोएडा में भी काम किया. स्थानीय स्तर पर सहयोग मिला. इससे आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली. 

उन्होंने कहा, अब तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक ज्वेलर भी है. उसकी गिरफ्तारी से अन्य संबंधित आरोपियों को पकड़ने का प्रयास हो रहा है. इसके साथ गिरोह के सदस्यों के खिलाफ जांच जारी है. 

newsnation mumbai Mumbai Case Newsnationlatestnews NewsNation Conclave
      
Advertisment