Mumbai Building Collapse: कल्याण में दर्दनाक हादसा, अबतक इतने लोगों की गई जान

Mumbai Building Collapse: बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी थी और पहले भी इसके मरम्मत की मांग की जा चुकी थी. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Kalyan Building Collapse: मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत का स्लैब अचानक गिर गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला.

Advertisment

घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत ऑपरेशन शुरू किया गया. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचावकर्मियों ने युद्धस्तर पर काम किया. घटनास्थल से एक घायल बच्ची समेत कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल लोगों का इलाज जारी है और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर तैनात है और रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में बिल्डिंग की जर्जर हालत को इसकी वजह माना जा रहा है. बीएमसी और ठाणे नगर निगम की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और इमारत की जांच की जा रही है.

kalyan Mumbai News In Hindi Maharashtra News in hindi Mumbai building collapse MAHARASHTRA NEWS state news state News in Hindi
      
Advertisment