/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/02/94-goair-5-69.jpg)
गो एयर फ्लाइट (फाइल फोटो)
मुंबई जाने वाली गो एयर फ्लाइट की औरंगाबाद में रविवार को इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. फ्लाइट पटना से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी भी तरह की कोई हताहत की जानकारी नहीं है. बताया जाता है कि फ्लाइट में कोई तकनीकी खराबी आ गई है. जिसके चलते फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. सभी यात्री को फ्लाइट से सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालांकि अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फ्लाइट को किस वजह से लैंडिंग कराई गई. अधिकारी अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है.
Mumbai bound GoAir flight made emergency landing in Aurangabad, today. Flight was flying from Patna to Mumbai. All passengers safe. #Maharashtrapic.twitter.com/qnlvuv5FQR
— ANI (@ANI) June 2, 2019
गो एयर फ्लाइट के प्रवक्ता ने बताया कि पटना से मुंबई जाने वाली फ्लाइट जी -8 586 में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसके कारण औरंगाबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. विमान में सवार सभी 158 यात्री सुरक्षित हैं. पायलट, केबिन क्रू सहित सभी लोग सुरक्षित हैं. सभी को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है. यात्रियों को अपने गंतव्य तक भेजने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी. यात्री की सुरक्षा को ध्यान में रखा जा रहा है.
GoAir Spokesperson: GoAir flight G-8 586 from Patna to Mumbai made an emergency landing at Aurangabad airport due to technical glitch. All the 158 passengers on the aircraft, including crew, landed safely and will be accommodated on an alternate flight to their destination. pic.twitter.com/yeoDnN8tDg
— ANI (@ANI) June 2, 2019