BMC Election Results: ठाकरे परिवार की हार के बाद देखिए अब आगे क्या होगा?

BMC Election Results: मुंबई की बीएमसी चुनाव में बीजेपी गठबंधन की जीत और ठाकरे परिवार की हार ने सियासी तस्वीर बदल दी है. जानिए हार के कारण और आगे की राजनीति.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

BMC Election Results: मुंबई की बीएमसी चुनाव में बीजेपी गठबंधन की जीत और ठाकरे परिवार की हार ने सियासी तस्वीर बदल दी है. जानिए हार के कारण और आगे की राजनीति.

BMC Election Results: मुंबई से इस वक्त एक बड़ी और चौंकाने वाली राजनीतिक खबर सामने आई है. देश के सबसे अमीर नगर निगम, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव नतीजों ने सबको हैरान कर दिया है. करीब तीन दशक तक जिस बीएमसी पर ठाकरे परिवार का दबदबा रहा, वह इस बार उनके हाथ से निकल गई. बीजेपी गठबंधन ने यहां जीत दर्ज कर इतिहास बदल दिया.

Advertisment

बीएमसी सिर्फ एक नगर निगम नहीं है, बल्कि इसे मुंबई की सत्ता की चाबी माना जाता है. यही वह मंच रहा है, जहां से बालासाहेब ठाकरे के बाद ठाकरे परिवार की राजनीति मजबूत होती चली गई. लेकिन इस बार हालात बदले हुए नजर आए.

इस हार की सबसे बड़ी वजह शिवसेना का बंटवारा माना जा रहा है. पार्टी दो हिस्सों में बंट गई. एक तरफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना रही, तो दूसरी ओर एकनाथ शिंदे का गुट, जो बीजेपी के साथ खड़ा था. पार्टी टूटने का सीधा असर वोटों पर पड़ा और शिवसेना का परंपरागत वोट बैंक बंट गया.

यह भी पढ़ें: BMC Election Results: UBT-MNS गठबंधन की इस गलती का भाजपा को मिला फायदा, नागपुर और पुणे के परिणाम पवार गुट के लिए झटका

maharashtra BMC election results
Advertisment