Advertisment

BEST ने मुंबई की सड़कों पर उतारा इलेक्ट्रिक बस, प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति

बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (BEST) ने धुआं मुक्त बसों को सड़कों पर उतारने का फ़ैसला किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
BEST ने मुंबई की सड़कों पर उतारा इलेक्ट्रिक बस, प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति

मुंबई में चलेगी इलेक्ट्रिक बस (एएनआई)

Advertisment

डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम और प्रदूषण को देखते हुए मुंबई ने इलेक्ट्रिक बसों को सड़को पर उतारने की अनूठी पहल की है।

गुरुवार को बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (BEST) ने धुआं मुक्त बसों को सड़कों पर उतारने का फ़ैसला किया है।

फिलहाल सड़कों पर सिर्फ चार बसें ही उतारी गई है।

युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने वडाला डिपो पर इको फ्रेंडली बसों की शुरुआत की।

इन बसों की बैट्री अगर एक बार फुल चार्ज होती है तो अगले तीन घंटे तक 200 किलो मीटर की दूरी तक आसानी से चल सकती है। फिलहाल इन बसों को चार्ज करने के लिए बेकबे डिपो पर ही इलेक्ट्रिक चार्ज प्वाइंट उपलब्ध कराया गया है।

शुरुआती प्रयोग में ये बसें सिर्फ छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से लेकर चर्च गेट और 138 नंबर के रूट के बीच चलाई जाएगी।

एक इलेक्ट्रिक बस की क़ीमत 1.61 करोड़ है जो सामान्य बसों की क़ीमत के मुक़ाबले दोगुना से भी ज़्यादा है। साथ ही इन बसों में 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, हेलिकॉप्टर से छिड़काव के लिए पवन हंस तैयार

Source : News Nation Bureau

mumbai BEST Backbay Depot electric bus BSE
Advertisment
Advertisment
Advertisment