Mumbai Crime News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर एक महिला से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि 2 फरवरी की सुबह खाली उदना एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड डिब्बे में एक 54 वर्षीय के दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला और उसके दामाद ने GRP में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद GRP और RPF की जॉइंट टीम ने एक्शन लेते हुए एक 25 वर्षीय आरोपी को धर दबोचा है.
जबरन गार्ड के डिब्बे में घसीटकर ले गया आरोपी
पुलिस के अनुसार, पीड़िता और उसके दामाद 1 फरवरी की रात 10:30 बजे देहरादून एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचे. स्टेशन पर ठहरने की जगह न होने के कारण उन्होंने बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर रात गुजारने की सोची. CCTV फुटेज के मुताबिक, रात 1:49 बजे आरोपी पीड़िता के पास आया और जबरदस्ती खींचकर उसे गार्ड डिब्बे में ले गया, जबकि उसका दामाद प्लेटफॉर्म पर सो रहा था. आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांद्रा रेलवे पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 64(1), 115(2) और 303(2) के तहत मामला दर्ज किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम राहुल शेख बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी.