ISIS Terrorist Arrest: मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआईएस (ISIS) के दो वांछित आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फयाज और तल्हा खान के रूप में हुई है. दोनों पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों आतंकी आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल केस में पिछले कुछ वर्षों से फरार चल रहे थे. महाराष्ट्र एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इनकी लंबे समय से तलाश थी. इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर नजर रखनी शुरू की और जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला फयाज और तल्हा खान का संबंध एक कट्टरपंथी संगठन से है और ये सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से युवाओं को भड़काने और आतंक की राह पर ले जाने का काम कर रहे थे. पुणे मॉड्यूल केस के दौरान इन दोनों के नाम सामने आए थे, लेकिन तब से ये फरार थे.
दोनों आतंकियों पर महाराष्ट्र पुलिस ने 33 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इनाम की राशि से यह स्पष्ट होता है कि इनकी गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए कितनी अहम थी. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिन्हें खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया जा रहा है.