/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/17/fire-11.jpg)
Mumbai Fire( Photo Credit : (फोटो-ANI))
मुंबई के जीएसटी भवन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. सोमवार दोपहर बाइकुला के मझगांव में महाराणा प्रताप चौक पर स्थित जीएसटी भवन में आग लग गई. घटना की सूचना मिमिलते ही मौके पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़िया मौजूद है, जो आग बुझाने में जुटी हुई है. फिलहाल इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के हानि की खबर नहीं है.
Mumbai: A level III fire has broken out in GST Bhavan, in Mazgaon area. More details awaited. pic.twitter.com/92fqpMF3tt
— ANI (@ANI) February 17, 2020
बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विला सोसाइटी की बिल्डिंग में भी सोमवार को आग लग गई. खबर है कि ब्लॉक डी के टॉवर में शॉट सर्किट से आग लगी है. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रीसिटी पैनल में आग लग गई थी. घटना थाना बिसरख क्षेत्र की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्डिंग में करीब 50 लोग फंसे हैं.
Source : News Nation Bureau