मुंबई: भाजपा MLC के घर के बाहर मिला सोने, चांदी और पैसों से भरा बैग

भाजपा विधायक प्रसाद लाड ( BJP MLA Prasad Lad ) ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े तीन-चार बजे मेरे घर के बाहर तैनात पुलिस कर्मी ( Mumbai Police ) को एक आदमी मेरे घर के सामने से गुजरता हुए नजर आया उसकी हलचल देखकर पुलिस को कुछ अजीब लगा

भाजपा विधायक प्रसाद लाड ( BJP MLA Prasad Lad ) ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े तीन-चार बजे मेरे घर के बाहर तैनात पुलिस कर्मी ( Mumbai Police ) को एक आदमी मेरे घर के सामने से गुजरता हुए नजर आया उसकी हलचल देखकर पुलिस को कुछ अजीब लगा

author-image
Mohit Sharma
New Update
BJP MLA Prasad Lad

BJP MLA Prasad Lad( Photo Credit : File Pic)

Mumbai Crime News: भाजपा विधायक प्रसाद लाड ( BJP MLA Prasad Lad ) ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े तीन-चार बजे मेरे घर के बाहर तैनात पुलिस कर्मी ( Mumbai Police ) को एक आदमी मेरे घर के सामने से गुजरता हुए नजर आया उसकी हलचल देखकर पुलिस को कुछ अजीब लगा. पुलिस उस आदमी से पूछताछ करने के लिए जैसे ही उसके नजदीक जा रही थी वो शख्स बैग वहीं छोड़कर भाग गया. एक बड़े बैग को एक अंजान आदमी मेरे घर के सामने रात को रखकर जाता है अजीब बात है..

Advertisment

संदिग्ध बैग को खोला तो उसमें तीन और छोटी बैग्स थी

हमने तुरंत लोकल पुलिस और डीसीपी से बात की पुलिस कि स्पेशल टीम ने आकर उस संदिग्ध बैग को खोला तो उसमें तीन और छोटी बैग्स थी. उस बैग में से सोना , चांदी, पैसे, पूजा का कुछ सामान मिला. ऐसी घटना दूसरी बार हुई है. मेरे घर के बाहर पुलिस सुरक्षा तैनात होने के बावजूद ऐसा दूसरी बार होना मेरे परिवार के लिए चिंता जनक है. आज यह सोना चांदी निकला है कल कुछ मेरे परिवार मेरे लिए जानलेवा भी हो निकल सकता है. पुलिस ने रिपोर्ट लिखवा ली है आगे की जांच चल रही है.

Source : Jyotsna Gangane

Mumbai Police mumbai news Mumbai News In Hindi BJP MLA Prasad Lad
      
Advertisment