/newsnation/media/media_files/2025/07/06/crime-2025-07-06-00-01-40.jpg)
crime news Photograph: (social media)
Mumbai News: मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर बीती रात उस समय सनसनी फैल गई, जब खड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच B2 के टॉयलेट से करीब पांच साल के मासूम का शव बरामद हुआ. ट्रेन की सफाई के दौरान कर्मचारियों ने शव को देखा और तत्काल सूचना रेलवे पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने पंचनामा कर शव को राजावाड़ी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
गुमशुदगी से जुड़ा निकला मामला
जानकारी के मुताबिक, यह बच्चा वही है जिसकी गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट 22 अगस्त को गुजरात के सूरत जिले के अमरोली थाने में दर्ज कराई गई थी. परिवार की शिकायत में आरोप लगाया गया था कि मासूम का अपहरण उसके ही मौसेरे भाई ने किया है. पुलिस ने आरोपित की मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर जांच शुरू की थी.
पुलिस टीम मुंबई पहुंची, मिला शव
अमरोली पुलिस की टीम शुक्रवार तड़के चार बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंची और यहां रेलवे पुलिस से जानकारी ली. उसी दौरान उन्हें बताया गया कि कुशीनगर एक्सप्रेस से एक बच्चे का शव मिला है. जब शव की तस्वीर परिवार को भेजी गई, तो परिजनों ने पहचान कर पुष्टि की कि मृतक वही बच्चा है जिसका अपहरण हुआ था.
अपहरण से हत्या में बदला केस
घटना के बाद पूरा मामला अपहरण से हत्या की दिशा में बदल गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी मासूम को लेकर मुंबई कैसे पहुंचा और किन हालात में बच्चे की हत्या की गई. फिलहाल, आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं और उसकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है.
बिहार से जुड़ा है परिवार
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है. रोजगार के सिलसिले में परिवार लंबे समय से सूरत में रह रहा था. अब इस वारदात ने न सिर्फ स्थानीय पुलिस बल्कि रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
रेलवे पुलिस, जीआरपी और अमरोली पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं. पुलिस का मानना है कि आरोपी घटना के बाद से फरार है और संभव है कि उसने बच्चे की हत्या के बाद फरारी की योजना बनाई हो. इस मामले ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Mumbai Crime News: महिला की हत्या का चश्मदीद बना ऑटो चालक, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई सजा