logo-image

कुर्ला लाइन पर मालगाडी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, हार्बर लाइन प्रभावित

मालगाड़ी के 3 डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण कुर्ला और सीएसटी के बीच रेल यातयात प्रभावित रहा । सोमवार तड़कके हुए स हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Updated on: 27 Feb 2017, 12:06 PM

मुंबई:

मालगाड़ी के 3 डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण कुर्ला और सीएसटी के बीच रेल यातयात प्रभावित रहा । सोमवार तड़कके हुए स हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस हादसे का कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ए के सिंह के अनुसार हॉर्बर लाइन पर इस हादसे के कारण वडाला और जीटीबी नगर स्टेशन के बीच सूबह 4:15 बजे सेवाएं प्रभावित हुई।

ये हादसा उस समय हुआ जब मंडोली जा रही मालगाड़ी ट्रेन वडाला स्टेशन से गुज़र चुकी थी। उसके बबाद इसेक 3 डिब्बे पटरी से उर गए।

हालांकि मालागाड़ी के बाकी के 37 डिब्बों को रवाना कर दिया गया।

घटनास्थल पर इंजीनियर और वरिष्ठ अधिकारी सेवाओं को सामान्य करने के लिये मौजूद हैं।

अधिकारी ने बताया कि मेन लाइन ट्रांस हार्बर लाइन को इस घटना से दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है इस लाइन पर सभी गाड़ियां समय पर चल रही हैं। सेंट्रल रेलवे वाशी और थाणे के बीच अतिरिक्त लोकल ट्रेन चला रही है।

यह भी पढ़ें: उमा भारती ने फिर उठाया राम मंदिर का मुद्दा, कहा- 'यूपी में 1991 के राम मंदिर आंदोलन से बड़ी लहर'

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव LIVE: पांचवें चरण के लिए 51 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 10.77 फीसदी वोटिंग

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव: विनय कटियार ने अयोध्या में वोटिंग के दौरान कहा, 'राम मंदिर के बगैर विकास, रोजगार बेकार है'