Fraud Alert: बचकर कहीं आप न हो जाएं शिकार, बुजुर्ग महिला को फोन पर बताया पाक जासूस, फिर ठग लिए 22 लाख रुपये

Mumbai Cyber Fraud: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से इस बार साइबर ठगी करने का नया मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला को पाक जासूस बताकर 22 लाख रुपये की चपत लगा डाली.

Mumbai Cyber Fraud: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से इस बार साइबर ठगी करने का नया मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला को पाक जासूस बताकर 22 लाख रुपये की चपत लगा डाली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai cyber fraud in the name of pak spy

representational image Photograph: (social)

Mumbai Cyber Crime: देशभर में साइबर अपराधी लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं. ताजा मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला से जासूसी का आरोप लगाकर 22.4 लाख रुपये ठग लिए गए. हैरानी की बात यह है कि जालसाजों ने खुद को दिल्ली एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस का अधिकारी बताकर महिला को डराया और फिर उससे मोटी रकम ऐंठ ली.

Advertisment

ऐसे बनाया शिकार

यह मामला दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके का है. यहां रहने वाली 64 वर्षीय महिला को इस महीने की शुरुआत में तीन अनजान कॉल आए. कॉल करने वाले ने खुद को ‘प्रेम कुमार गुप्ता’ बताया और दावा किया कि वह दिल्ली आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और जम्मू-कश्मीर सीमा पुलिस में तैनात है.

पाकिस्तानी जासूस का लगाया आरोप

जालसाज ने महिला से कहा कि उसके खिलाफ पाकिस्तान के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप है और अब उस पर जासूसी का केस दर्ज किया गया है. महिला को डराने के लिए उसे बताया गया कि यदि वह सहयोग नहीं करती है तो उसे 10 साल की जेल और 50 लाख रुपये के जुर्माने का सामना करना पड़ेगा.

फर्जी पहचान पत्र की भेजी तस्वीर

महिला को यकीन दिलाने के लिए जालसाज ने अपने फर्जी पहचान पत्र की तस्वीर भी भेजी. इसके बाद लगातार मानसिक दबाव बनाकर महिला से अलग-अलग बैंक खातों में 5 से 10 जून के बीच कुल 22.4 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए. पैसे जमा होने के बाद कॉल्स बंद हो गए. तब महिला को शक हुआ और उसने 13 जून को दक्षिण क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

फिलहाल, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी है और तकनीकी सबूतों के जरिए आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. 

यह भी पढ़ें: Cyber Attack: भारतीय वायुसेना पर साइबर हमला, ईमेल के जरिए डेटा चोरी करने की कोशिश

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सात करोड़ की साइबर ठगी करने वाला आरोपी बिहार के गोपालगंज से गिरफ्तार

Maharashtra News in hindi Cyber ​​Crime Mumbai News In Hindi cyber crime in hindi MUmbai crime news cyber crime case state news Mumbai Cyber Crime state News in Hindi Cyber Crime Alert
      
Advertisment