महाराष्ट्र के सभी हिस्सों तक पहुंचा मानसून, पिछले 10 दिनों से हो रही लगातार बारिश

तटीय महाराष्ट्र से टकराने के चार दिनों बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने लगातार प्रगति की है और अब यह पूरे राज्य में पहुंच गया है

तटीय महाराष्ट्र से टकराने के चार दिनों बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने लगातार प्रगति की है और अब यह पूरे राज्य में पहुंच गया है

author-image
Aditi Sharma
New Update
heavy rain

महाराष्ट्र के सभी हिस्सों तक पहुंचा मानसून( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

तटीय महाराष्ट्र से टकराने के चार दिनों बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने लगातार प्रगति की है और अब यह पूरे राज्य में पहुंच गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि अभी तक मानसून की प्रगति सामान्य और उम्मीदों के मुताबिक रही है. आईएमडी के मुंबई केंद्र के उप महानिदेशक के. एस. होसलीकर ने कहा कि पिछले 10 दिनों में मध्य और उत्तर महाराष्ट्र तथा विदर्भ में लगातार बारिश हुई है.

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को पूरे राज्य में पहुंच गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर महाराष्ट्र और मराठावाड़ा क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों को हर साल पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। यह अच्छा संकेत है कि इन इलाकों में इस साल बारिश हुई है। इससे किसानों को बुवाई से पूर्व की गतिविधियों में मदद मिलेगी।’’ हालांकि नासिक समेत कुछ शहरी इलाकों में भारी बारिश से लोगों को असुविधा हुई. भारी बारिश के बाद शनिवार को नासिक रोड पुलिस थाने में जलभराव हो गया.

पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारे इलाके में शाम करीब छह बजे बारिश शुरू हुई और कुछ घंटों के भीतर नासिक रोड पुलिस थाना डूब गया. सभी कर्मचारियों को पानी की निकासी के लिए कोशिशें करनी पड़ी.’ पिछले कुछ वर्षों में पानी की कमी का सामना करने वाले बीड जिले में पिछले एक हफ्ते में अच्छी बारिश हुई जिससे सूख चुकी कुछ नदियां भी भर गई. राज्य कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस गर्मी में पूरी तरह सूख गई चौसाला नदी बारिश के बाद शनिवार को भर गई. उन्होंने कहा, ‘अगर मानसून की मौजूदा प्रवृत्ति राज्य में जारी रहती है तो हम जल्द ही फसलों की बुवाई देख सकते हैं.’ 

Source : Bhasha

monsoon Rain MAHARASHTRA HEAVY RAIN
      
Advertisment