जहां एक ओर दक्षिण भारत में मानसून दस्तक दे चुका है, वहीं उत्तर भारत इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। लेकिन सोमवार को मुंबई और आसपास के शहरी इलाकों में मानसून की पहली बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली।
मुंबई के बोरीवली, कांदिवली, अंधेरी, बांद्रा, दादर, वोरली, परेल के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। बीएमसी के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशंस की मानें तो रात को 9 से 10 बजे के बीच भांडुप में 10 एमएम, चेंबूर में 43 एमएम, अंधेरी में 13 एमएम, बीकेसी में 26 एमएम, बांद्रा में 10 एमएम, बोरीवली में 44 एमएम और चिंचोली में 29 एमएम बारिश दर्ज की गई।
और पढें: OMG रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' हुई लीक!
वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में 29 जून के बाद मानसून दस्तक दे सकता है।
और पढें: लंदन में भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे माल्या को देख भारतीय दर्शकों ने लगाए चोर-चोर के नारे
Source : News Nation Bureau