पुणे: 5 रुपये का पॉपकॉर्न 250 में बेचने पर MNS कार्यकताओं ने की PVR मैनेजर की पिटाई

खाने का सामान मंहगा बेचने के कारण महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने गुंडई दिखाते हुए मैनेजर के साथ मारपीट की।

खाने का सामान मंहगा बेचने के कारण महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने गुंडई दिखाते हुए मैनेजर के साथ मारपीट की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पुणे: 5 रुपये का पॉपकॉर्न 250 में बेचने पर MNS कार्यकताओं ने की PVR मैनेजर की पिटाई

फोटो: ANI

महाराष्ट्रे के पुणे में मल्टीप्लेक्स (PVR) में 5 रुपये का पॉपकॉर्न 250 रुपये में बेचने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मैनेजर की पिटाई कर दी।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, सेनापति बापट रोड स्थित एक मॉल में एमएनएस के कार्यकर्ता पोस्टर और बैनर लेकर एमआरपी और फिक्स दाम से ज्यादा रेट पर खाने का सामान बेचने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि सिनेमा हॉल में 5 रुपए का पॉपकार्न 250 रुपए में बेचा जा रहा है।

कार्यकर्ताओं ने फूड कोर्ट में पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस पर फूड कोर्ट के मैनेजर ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौच के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने इस मामले में एमएनएस के किशोर नानासाहेब शिंदे सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, शिंदे ने अपनी सफाई में कहा कि उसे मराठी नहीं आती थी, इसलिए 'मनसे' स्टाइल में समझा दिया।

शिंदे ने कहा, 'पांच रुपये का पॉपकॉर्न 250 रुपये में बेचा जा रहा है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने पहले ही कीमते घटाने के लिए कहा है। हमने मैनेजर से खबरें पढ़ने के लिए कहा तो उसने कहा कि उसे मराठी नहीं आती। उसके बाद हमने उसे 'मनसे' स्टाइल में समझा दिया।'

इसे भी पढ़ें: तो क्या ईरान से तेल आयात बंद कर देगा भारत, निकी हेली ने ईरान से संबंधों को खत्म करने पर बनाया दवाब

Source : News Nation Bureau

INDIA price rice
Advertisment