Maharashtra: ‘सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद किया’, MLA जितेंद्र आव्हाड ने कहा- सनातनी परंपरा खराब हैं

महाराष्ट्र के विधायक और शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने सनातन धर्म को भारत के पतन का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि सनातनी परंपरा खराब है.

महाराष्ट्र के विधायक और शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने सनातन धर्म को भारत के पतन का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि सनातनी परंपरा खराब है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
MLA Jitendra Awhad said Sanatan Dharm Makes India Down, Sanatani Rituals are worst

शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया है. सनातन धर्म नाम की कोई चीज कभी थी ही नहीं. ये विचारधारा भारत के पतन की बड़ी रही है. 

Advertisment

भारत को सनातन धर्म ने ही बर्बाद कर दिया है- आव्हाड

आव्हाड ने कहा कि सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया है. ऐसा कोई भी धर्म कभी था ही नहीं, जिसे सनातन धर्म कहा जाए. हम हिंदू धर्म के अनुयायी हैं. यही तथाकथित सनातन धर्म था, जिसने हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को रोका था. सनातनत धर्म ने ही छत्रपति संभाजी महाराज को बदनाम किया था. इसी सनातन धर्म से शाहू जी महाराज को मारने की साजिश रची थी. 

‘फुले दंपति पर अत्याचार किए’

आव्हाड ने आगे कहा कि इसी धर्म के नाम पर कई महान समाज सुधारकों के साथ अत्याचार किए गए थे. सनातन धर्म को मानने वाले लोगों ने ही ज्योतिबा फुले के मर्डर की कोशिश की थी. उन्होंने ही सावित्रिबाई पुले पर गोबर और गंदगी फेंकी थी. 

‘बाबा साहब ने इसी लिए मनुस्मृति को जलाया’

आव्हाड ने बाबा साहब का जिक्र करते हुए कहा कि सनातन धर्म ने तो बाबा साहब को पानी पीने और स्कूल में पढ़ने तक नहीं दिया था. बाबा साहब ने बाद में इसी वजह से सनातन धर्म के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने इसी वजह से मनुस्मृति को जलाया था. उन्होंने इसी वजह से दमनकारी परंपराओं को ठुकरा दिया था. मनुस्मृति का रचियता भी इसी सनातन परंपरा से निकला था.

आव्हाड बोले- सच कहने से डरने की जरूरत नहीं

आव्हाड ने साफ शब्दों में कहा कि आज के दौर में इन बातों को खुलकर कहना चाहिए. इन बातों को खुलकर कहने में डरना नहीं चाहिए कि सनातन धर्म और उसकी सनातनी विचारधारा खराब है. 

राजनीतिक-धार्मिक गलियारों में चर्चाएं शूरू

आव्हाड के बयान के बाद से राजनीतिक और धार्मिक क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. आव्हाड के विरोध और समर्थन में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

 

maharashtra sanatan dharm jitendra awhad
      
Advertisment