/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/21/93-bjp.jpg)
मीरा भायंदर म्युनिस्पिल चुनाव में बीजेपी की जीत (फाइल फोटो)
मुंबई से सटे मीरा-भायंदर महानगरपालिका के 95 वार्डों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। बीजेपी ने इस चुनाव में सबसे ज्यादा 61 सीटें जीती है। वहीं शिवसेना को 22 सीटों के साथ जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है।
कांग्रेस को जहां इस चुनाव में 10 सीटें मिली हैं, वहीं शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का खाता भी नहीं खुल पाया। एनसीपी ने 2012 में मीरा-भायंदर महानगरपालिका चुनाव में 27 सीटें अपने नाम की थी।
भायंदर के लिए चुनाव रविवार को हुए थे, जिसमें रिकॉर्ड 47 प्रतिशत मतदान हुआ था। कॉरपोरेटर्स के पद के लिए 501 उम्मीदवार मैदान में थे।
Mira Bhayandar Municipal Corporation poll results of total 95 wards: BJP: 61, Shiv Sena: 22, Congress: 10, NCP: 00, Others: 02 #Maharashtra
— ANI (@ANI) August 21, 2017
यह भी पढ़ें: लालू की 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' रैली में शामिल नहीं होंगी BSP प्रमुख मायावती
HIGHLIGHTS
- मुंबई से सटे मीरा-भायंदर महानगरपालिका के 95 वार्डों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं
- बीजेपी ने इस चुनाव में सबसे ज्यादा 61 सीटें जीती है
- शिवसेना को 22 सीटों के साथ जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है
Source : News Nation Bureau