/newsnation/media/media_files/2025/10/23/mumbai-fire-breakout-2025-10-23-11-28-09.jpg)
मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में गुरुवार सुबह भयावह हादसा देखने को मिला, जब जेएमएस बिज़नेस सेंटर की ऊपरी मंज़िल पर अचानक भीषण आग भड़क उठी. इस बहुमंज़िला इमारत से धुएं के घने बादल उठते देख आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गईं. फिलहाल हादसे की सही जानकारी सामने नहीं आई है.
टॉप फ्लोर पर फंसा एक शख्स
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के बाद इमारत की टॉप फ्लोर पर एक व्यक्ति फंसा हुआ दिखाई दिया, जो मदद के लिए इशारे कर रहा था. फायर ब्रिगेड के जवानों ने तुरंत सीढ़ियों और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. बचाव दल लगातार कोशिश कर रहा है कि फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में स्थित जेएमएस बिज़नेस सेंटर की सबसे ऊपरी मंज़िल पर एक व्यक्ति फँसा हुआ देखा गया। बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। दमकल की गाड़ियाँ मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/GCHQZwqBbN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2025
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह शॉर्ट सर्किट या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ओवरहीट होने की वजह से हो सकता है, लेकिन अधिकारियों ने अभी किसी भी संभावना की पुष्टि नहीं की है.
पुलिस ने बंद की आस-पास की सड़कें
पुलिस ने बिल्डिंग के आसपास की सड़क को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, ताकि बचाव कार्य में किसी तरह की बाधा न आए। आसपास के निवासियों को भी सुरक्षा के लिहाज से कुछ दूरी पर रहने की सलाह दी गई है. घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग, बृहनमुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारी और स्थानीय पुलिस लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं, और प्रशासन ने कहा है कि आग के पूरी तरह बुझने के बाद नुकसान और आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जाएगी.
य़ह भी पढ़ें - Maharashtra: कचरे की बोरी को नोंच रहे थे कुत्ते, अंदर से आने लगी आवाज, झकझोर देगी ये घटना