मुंबई के गोदाम में लगी भयानक आग, 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची

मुंबई के मानखुर्द इलाके में आग बुजाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं. मुंबई पुलिस के कर्मी और नागरिक कर्मचारी भी मौके की देखरेख कर रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
fire broke

fire broke (social media)

मुंबई के मानखुर्द के मंडला स्क्रैपयार्ड इलाके में सोमवार शाम एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान मौके पर आठ दमकल गाड़ियों और आठ  पानी के टैंकरों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मुंबई नगर निकाय के एक अफसर ने मीडिया को बताया कि इस मामले में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं  आई है. उन्होंने बताया कि चार दमकल गाड़ियां और अन्य वाहन आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं. मुंबई पुलिस के कर्मी और नागरिक कर्मचारी भी मौके की देखरेख कर रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Unique Wedding: बैंड बाजे, सात फेरे की रस्मों को छोड़ ली संविधान की शपथ, यहां पर हुई अनोखी शादी

मानखुर्द गोदाम में आग 15 दिसंबर को मुंबई के पॉश वर्ली इलाके में पूनम चैंबर्स में आग लगने के कुछ दिनों बाद लगी. रिपोर्ट के अनुसार, आग की सूचना लगभग 11.39 बजे मिली और अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अफसरों ने बताया कि आग कथित तौर पर सात मंजिला व्यावसायिक इमारत की दूसरी मंजिल में लगी. 

एक खाली कोच में आग लग गई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 13 दिसंबर को लोअर परेल इलाके में पश्चिम रेलवे की एक कार्यशाला में नियमित रखरखाव से गुजर रहे एक खाली कोच में आग लग गई. यह घटना शाम करीब 6.45 बजे रखरखाव डिपो के अंदर 'गैर-यात्री' क्षेत्र (जहां यात्री प्रवेश नहीं कर सकते) में हुई. पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा,'किसी भी कर्मचारी को कोई  चोट नहीं आई है. कोई अन्य कोच प्रभावित नहीं हुए हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन यातायात भी अप्रभावित रहा है. उन्होंने बताया कि मुंबई फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

नागरिक अधिकारियों के मिली सूचना के आधार पर जानकारी दी गई है कि 27 नवंबर को, दक्षिण मुंबई में 2 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद चार लोग- एक महिला अग्निशामक और तीन निवासी घायल हो गए.

कई धमाकों की आवाज सुनाई दी

अग्निशमन अभियान के दौरान डोंगरी इलाके में आवासीय इमारत, "अंसारी हाइट्स" से  कई धमाकों की आवाज सुनाई दी. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी का कहना है कि आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सकता है. इसकी जांच हो रही है. बताया जा रहा है कि 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट में गैस सिलेंडर धमाके के कारण आग लग सकती है. जल्द ही इमारत के निचले और ऊपरी तल यह फैल सकती है. एक नागरिक अधिकारी ने बताया कि 27 निवासी इमारत की छत पर फंसे हुए थे. यहां पर दोपहर करीब 1.10 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. किसी को भागने का मौका नहीं मिला क्योंकि पूरी सीढ़ियां धुएं से भर गई थी. 

Mumbai Fire case Mumbai fire news fire broke Mumbai Fire Mumbai fire news in Hindi
      
Advertisment