/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/09/79-mumbaifire.jpg)
बिल्डिंग में लगी भीषण आग (फोटो: ANI)
मुंबई के फोर्ट इलाके में शनिवार सुबह एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी है जिससे बिल्डिंग का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। आग को बुझाने के लिए 18 दमकल मौजूद हैं।
पटेल चैंबर्स इमारत में लेवल-4 की आग लगी है। बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से दो फायर अधिकारी घायल भी हुए हैं।
बताया जा रहा है कि इमारत पूरी तरह से खाली था इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सुबह 06:45 बजे के करीब अचानक इमारत का दक्षिणी हिस्सा गिर गया, जिससे दो दमकलकर्मी घायल हो गए।
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में धुएं का बड़ा गुबार फैल गया।
#WATCH: A Level-4 fire broke out inside Patel Chambers in Mumbai's Fort area.18 Fire tenders present at the spot. pic.twitter.com/5cv3WDeCUj
— ANI (@ANI) June 9, 2018
मौके पर मौजूद मुख्य फायर अधिकारी ने कहा, दो दमकल कर्मियों को कुछ चोटें आई हैं और बाकी सुरक्षित हैं। हमने 16 फायर इंजन, 11 टैंकर और 150 फायर अधिकारी तैनात किए थे। अब स्थिति नियंत्रण में हैं। आग लगने के कारणों का पता जांच में चल पाएगा क्योंकि बिल्डिंग पूरी तरह खाली थी।
मुंबई में पिछले सप्ताह ही आयकर विभाग के सिंधिया हाउस में आग लगी थी जिसमें आर्थिक अपराधियों से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी जल जाने की बात सामने आई थी।
और पढ़ें: देश का विदेशी पूंजी भंडार 59.37 करोड़ डॉलर घटा- RBI
Source : News Nation Bureau