मुंबई: फोर्ट इलाके की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दो दमकलकर्मी घायल

मुंबई के फोर्ट इलाके में शनिवार सुबह एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी है जिससे बिल्डिंग का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। आग को बुझाने के लिए 18 दमकल मौजूद हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मुंबई: फोर्ट इलाके की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दो दमकलकर्मी घायल

बिल्डिंग में लगी भीषण आग (फोटो: ANI)

मुंबई के फोर्ट इलाके में शनिवार सुबह एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी है जिससे बिल्डिंग का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। आग को बुझाने के लिए 18 दमकल मौजूद हैं।

Advertisment

पटेल चैंबर्स इमारत में लेवल-4 की आग लगी है। बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से दो फायर अधिकारी घायल भी हुए हैं।

बताया जा रहा है कि इमारत पूरी तरह से खाली था इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सुबह 06:45 बजे के करीब अचानक इमारत का दक्षिणी हिस्सा गिर गया, जिससे दो दमकलकर्मी घायल हो गए।

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में धुएं का बड़ा गुबार फैल गया।

मौके पर मौजूद मुख्य फायर अधिकारी ने कहा, दो दमकल कर्मियों को कुछ चोटें आई हैं और बाकी सुरक्षित हैं। हमने 16 फायर इंजन, 11 टैंकर और 150 फायर अधिकारी तैनात किए थे। अब स्थिति नियंत्रण में हैं। आग लगने के कारणों का पता जांच में चल पाएगा क्योंकि बिल्डिंग पूरी तरह खाली थी।

मुंबई में पिछले सप्ताह ही आयकर विभाग के सिंधिया हाउस में आग लगी थी जिसमें आर्थिक अपराधियों से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी जल जाने की बात सामने आई थी।

और पढ़ें: देश का विदेशी पूंजी भंडार 59.37 करोड़ डॉलर घटा- RBI

Source : News Nation Bureau

mumbai Fort area Patel Chambers mumbai Mumbai Fire
      
Advertisment