Advertisment

पालघर साधु हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, कई पुलिसकर्मियों को दिखाया हमेशा के लिए बाहर का रास्ता

पालघर साधु हत्याकांड के मामले में बड़ी खबर आ रही है. मामले से जुड़े कई पुलिसकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पालघर SP कार्यलय ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
sadhu

पालघर साधु हत्याकांड( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पालघर साधु हत्याकांड के मामले में बड़ी खबर आ रही है. मामले से जुड़े कई पुलिसकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पालघर SP कार्यलय ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी है. कोकण जोन के आईजी ने पालघर के गड़चिंचले में 16 अप्रैल को हुए साधु हत्याकांड मामले में कासा पुलिस स्टेशन के तात्कालीन निरीक्षक आनंदराव काळे, उपनिरीक्षक रवी साळुंखे, कॉन्स्टेबल नरेश धोडी को हमेशा के लिए छुट्टी कर दिया है. बताया जा रहा है कि तात्कालीन निरीक्षक आनंदराव काळे घटना के वक्त अपनी गाड़ी में बैठे थे. वह उत्तर कर भीड़ को रोकने की कोशिश नहीं की थी. जबकि सालुंखे ने साधु का हाथ झटक कर उन्हें भीड़ के हवाले कर दिया था. घटना के बाद उन्हें निलंबित कर दिया था. जबकि बाकी पुलिसकर्मियों और एक अधिकारी को मूल वेतन पर दो वर्ष और कुछ कर्मियों को मूल वेतन पर एक वर्ष काम करने का आदेश दिया है.

Source : News Nation Bureau

साधु Police हत्याकांड palghar sadhu murder case पालघर sadhu
Advertisment
Advertisment
Advertisment