/newsnation/media/media_files/2025/11/27/mumbai-accident-2025-11-27-08-31-29.jpg)
मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी-लिंक पर बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब होंडा कंपनी की एक कार देखते ही देखते आग के भीषण गोले में बदल गई. वर्ली से बांद्रा की ओर जा रही यह कार जैसे ही सी-लिंक के मध्य भाग के करीब पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई और तेज गति के कारण डिवाइडर से जोरदार टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार कुछ ही सेकेंड में पूरी तरह मरोड़ गई और उसमें आग लग गई.
ब्रेक फेल होने की आशंका, जांच जारी
घटना की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार का ब्रेक फेल हो गया था, जिसकी वजह से चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा. आमतौर पर सी-लिंक पर वाहनों की रफ्तार अधिक होती है, और इस कार की स्पीड भी काफी तेज बताई जा रही है. तेज रफ्तार में ब्रेक फेल होने का असर बेहद घातक साबित हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार तीन से चार लोग समय रहते तुरंत बाहर निकल आए.
टक्कर के बाद भड़की आग, सी-लिंक पर मचा हड़कंप
डिवाइडर से टकराने के चंद सेकेंड बाद ही कार में आग भड़क उठी। लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से गुजर रहे वाहन चालक भी दहशत में रुक गए. कुछ समय के लिए सी-लिंक पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने दूर से ही आग की ऊँची लपटों को देखा, जिससे यह हादसा और भी भयावह नजर आ रहा था. कार कुछ ही मिनटों में पूरी तरह आग की चपेट में आ गई और उसमें रखा सामान तक जलकर राख हो गया.
अग्निशमन दल और पुलिस की तुरंत कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. अग्निशमन दल ने बिना समय गंवाए आग बुझाने का कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस ने सी-लिंक पर यातायात को अस्थायी रूप से रोका, जिससे किसी और दुर्घटना की आशंका न रहे. कुछ देर बाद यातायात को फिर सामान्य कर दिया गया.
घटना में किसी की जान नहीं गई, पर बड़ा सबक
सबसे राहत की बात यह रही कि इस खतरनाक हादसे में किसी की मौत या गंभीर चोट नहीं हुई. कार में मौजूद सभी लोग समझदारी दिखाते हुए तुरंत बाहर निकलने में सफल रहे, वरना यह घटना और भी भयावह रूप ले सकती थी. यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि तेज रफ्तार और वाहन की तकनीकी खराबी मिलकर किस तरह ट्रैजेडी का रूप ले सकती है. कार की नियमित सर्विसिंग और सुरक्षित ड्राइविंग ही ऐसे हादसों को रोकने का सबसे बड़ा उपाय है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us