Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के साथ ही महाविकास अघाड़ी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार को लेकर महाविकास अघाड़ी लगातार बैठक करती नजर आ रही है. वहीं, महाविकास अघाड़ी ईवीएम पर भी सवाल उठा रहे हैं और बैलेट पेपर से चुनाव दोबारा कराने की भी मांग कर चुके हैं.
MVA से अलग होगी शिवसेना(यूबीटी)
इन सबके बीच एक खबर सामने आ रही है उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना MVA से अलग हो सकती है. इन खबरों के बीच शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा बयान दिया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी पार्टी महाविकास अघाड़ी के साथ है. यह सब महाझूठ महायुति के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे हैं. मैं लोगों से अपील करूंगी कि आप इन सब अफवाहों से दूर रहिए.
यह भी पढ़ें- Maharashtra CM Name: शिंदे या फडणवीस नहीं! महाराष्ट्र को नए CM के रूप में मिल सकता है सरप्राइज
प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया जवाब
आगे उन्होंने कहा कि अगर हमने यह कहा तो आप सवाल कर सकते हैं, पीएम ऑफिस या शिंदे ऑफिस से यह खबरें निकलकर आ रही है तो हम इसका जवाब नहीं देंगे. वहीं, प्रियंका चतुर्वेदीा ने यह भी कहजा कि हम इंडिया एलायंस के साथ हैं और हमारे नेता संजय राउत इंडिया एलांयस की बैठक में भी गए हैं. जो भी हमारे पार्टी के नेता निर्णय लेंगे, वो फैसला पार्टी के और महाराष्ट्र की जनता के हित में लिया जाएगा.
महाविकास अघाड़ी में ऑल इज वेल!
महाराष्ट्र में एक तरफ भारी बहुमत से जीतकर महायुति के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है तो वहीं शर्मनाक हार के बाद से महाविकास अघाड़ी से तमाम खबरें सामने आ रही है. विधानसभा चुनाव में महायुति ने जहां 288 सीटों में से 235 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं महाविकास अघाड़ी महज 50 सीटों पर सिमट कर रह गई. हालांकि महायुति ने चुनाव जीतने के 5 दिन बाद तक यह घोषणा नहीं की है कि प्रदेश का अगला सीएम कौन बनेगा? मुख्यमंत्री के नामों में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है.