logo-image

महाराष्ट्र: कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी का शक्ति प्रदर्शन, बीजेपी ने भी किया पलटवार

आज सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल का आदेश पेश किया जाएगा, इसी के साथ देवेंद्र पडणवीस द्वारा राज्यपाल को दिया गया समर्थन पत्र भी पेश किया जाएगा. इसके बाद ही कोर्ट आगे का फैसला लेगी

Updated on: 25 Nov 2019, 08:09 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में जारी हाई वोल्टेज ड्रामें के बीच आज यानी सोमवार का दिन बेहद खास होने वाला है. दरअसल आज सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल का आदेश पेश किया जाएगा, इसी के साथ देवेंद्र पडणवीस द्वारा राज्यपाल को दिया गया समर्थन पत्र भी पेश किया जाएगा. इसके बाद ही कोर्ट आगे का फैसला लेगी. दरअसल इस मामले में रविवार को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया है. इस मामले में अब सोमवार सुबह 10.30 बजे दोबारा सुनवाई होगी. 

लेकिन अभी की सबसे बड़ी बात ये है कि आज 7 बजे कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की होटल हयात में परेड होने वाली है. 

Scroll down to read more updates

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि पहचान परेड आरोपी व्यक्तियों के मामले में की जाती है, निर्वाचित विधायकों के मामले में नहीं. यह विधायकों और उन लोगों का अपमान है, जिन्होंने उन्हें चुना.



calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

सपा ने भी महाराष्ट्र गठबंधन का किया सपोर्ट

मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में समाजवादी पार्टी के अबू आज़मी जहां शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक आज इकट्ठे हुए: पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से अनुमोदन के बाद, मैंने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को सपा का समर्थन दिखाते हुए एक पत्र दिया है।



calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी के पास अभी भी अपना सम्मान बचाने का मौका है। तेरह फोरह पार अगार उतराई बीजेपी तोह हम भीका जकाब डेंग। अजीत पवार हमारी पार्टी का हिस्सा हैं, वह पवार परिवार का हिस्सा हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि वह एनसीपी में वापस आए और अपनी गलती स्वीकार करे।



calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

शिवसेना के विधायक अब्दुल सात्तर ने कहा कि आज हमारे पास 162 विधायक हैं. अगर बीजेपी के पास हैं तो उन्हें बताना चाहिए. जो तोड़-फोड़ का प्रयास करेगा हम उसकी मुंड़ी तोड़ देंगे.



calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

होटल हयात में लिए गए शपथ का वीडियो

होटल हयात में लिए गए शपथ का वीडियो



calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

शक्ति प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने जारी किया बयान

बीजेपी सरकार की ओर से एक बयान जारी किया गया कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में आकर बाला साहब ठाकरे के परिवार वालों ने उनका अपमान किया है. सरकार अजित पवार और देवेंद्र फणनवीस की ही रहेगी. 

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

होटल ग्रैंड हयात में इकट्ठे हुए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों ने शपथ लेते हुए कहा, '' मैं शपथ पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपनी पार्टी के प्रति ईमानदार रहूंगा। मुझे किसी भी चीज का लालच होगा। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे बीजेपी को फायदा हो.


 



calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी का शक्ति प्रदर्शन, तीनों दलों के विधायकों ने समर्थन का लिया शपथ

तीनों दलों के विधायकों ने शपथ ली है कि वो अपने गठबंधन के लिए ही काम करेंगे और बीजेपी का समर्थन किसी भी कीमत पर नहीं करेंगे. 

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी ने लीगल एक्सपर्ट से इस बारे में बात की है. उनका मानना है कि अजित पवार ने पार्टी को गुमराह किया है. उन्होंने ये भी कहा कि व्हिप का पालन न करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता को पाने के लिए शक्तियों का गलत उपयोग किया है. बीजेपी ने गलत तरीके से सरकार बनाई है और ये इतिहास में हमें आज मौका मिला है कि हम सारी चीजों को बदल दें. 


उन्होंने कहा कि केंद्र के लोग पहले भी ऐसा करते रहे हैं लेकिन ये महाराष्ट्र में नहीं हो पाएगा. 



calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

शिवसेना की ताकत अब बीजेपी को पता चलेगी- उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना क्या चीज है अब बीजेपी को पता चलेगा. पहले हम बीजेपी के साथ 25-30 साल तक थे लेकिन बीजेपी ने हमें वो हक नहींं दिया जो हमें मिलना चाहिए. 

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी के नेता कर रहे शक्ति प्रदर्शन, शिवसेना प्रमुख ने कहा कि एक बार में ही सारे विधायकों का एक फोटो में समाना मुमकिन नहीं है. उद्धव ठाकरे ने संदेश दिया कि हम यहां आ चुके हैं. 

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

मल्लिकार्जुन खड़गे ने होटल हयात में सारे दलों के विधायकों से बात की. इस शक्ति प्रदर्शन का स्लोगन 'We are 162' रखा गया है. 

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी के नेता कर रहे शक्ति प्रदर्शन, हयात में लेंगे शपथ. तीनों दलों के नेता आज हयात में अपने अपने पार्टी के पक्ष को मजबूती देने के लिए शपथ लेंगे. 

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon
विधायकों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जितेंद्र अवध ने कहा कि यहां शपथ दिलाई जाएगी. 


calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

सदन में फ्लोर टेस्ट से पहले होटल हयात में कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी के विधायकों का शक्ति प्रदर्शन. एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खडगे और अशोक चव्हाण, सुप्रिया सुले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मौजूद. 



calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

शरद पवार होटल हयात पहुंच चुके हैं. शरद पवार के साथ संजय राउत मौजूद हैं. 

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक चव्हाण पहुंचे

मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक चव्हाण सहित कांग्रेस के नेता होटल ग्रैंड हयात पहुंचे जहां शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक इकट्ठे हुए.



calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

एक दूसरे पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं बड़े नेता

मल्लिकार्जुन खड़के, अशोक चव्हान, सुप्रिया सुले, उद्धव ठाकरे, सारे बड़े नेता होटल हयात में पहुंच चुके हैं. 

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

उद्धव ठाकरे होटल हयात पहुंचे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे होटल हयात पहुंच चुके हैं. 



calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के विधायक होटल हयात में मौजूद, सुप्रिया सुले, उद्धव ठाकरे मौजूद.



calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

कुछ ही देर में शुरू होगा शक्ति प्रदर्शन

होटल हयात में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के विधायक मौजूद, कुछ ही देर में होगा शक्ति प्रदर्शन. कांग्रेस के विधायक पहले से हॉटेल हयात में मौजूद हैं,  दिवाकर रावते, रामदास कदम, विद्या चव्हाण, शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी हॉटेल हयात पहुचे हैं.



calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

होटल हयात में 'हम हैं 162' या 'आम्ही 162' का स्लोगन लगाया गया है. होटल हयात के लॉबी में सभी विधायकों का जुटना शुरू हो गया है. 



calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

बस कुछ ही देर में शुरू होगा एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों का शक्ति प्रदर्शन. कुछ ही देर में तीनों दलों के विधायको की शुरू होगी परेड.



calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

शिव सेना के सांसद अरविंद सावंत ने सोनिया गांधी से 10 जनपथ पे मुलाक़ात की, उनके साथ दो और सांसद थे. महाराष्ट्र के साथ साथ कल के प्रोटेस्ट को लेकर भी चर्चा हुई।

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

शिवसेना विधायकों की बस होटल हयात पहुंची. कुछ ही देर में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायक आएंगे मीडिया के सामने. 



calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

शिवसेना के सभी विधायक हयात के लिए होटल लेमनट्री से निकल चुके हैं. बता दें कि शाम 7 बजे विधायको की परेड होगी. 

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

शरद पवार के होटल हयात पहुंच चुके हैं बताया जा रहा है कि सुप्रिया सूले भी मौजूद है.  

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

बताया जा रहा है कि शाम 7 बजे होने वाली परेड में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायक मीडिया के सामने आएंगे.

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

शरद पवार होटल हयात पहुंचे

महाराष्ट्र में हो रही उठा-पटक के बीच ये बड़ी खबर है कि शरद पवार होटल हयात पहुंच चुके हैं. शाम 7 बजे होटल हयात में एनसीपी के विधायकों की परेड है. 



calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

सीएम फडणवीस ने राज्य के लिए जारी किया 5380 करोड़ का राहत पैकेज

बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र आकस्मिकता निधि से 5380 करोड़ रुपये का प्रतिबंध लगाया.



calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

शिवसेना के पास 162 एमएलए

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि आज शाम 7 बजे होटल ग्रैंड हयात (Grand Hyatt) में आइये और देखिए की हमारे पास कुल 162 एमएलए हैं. 



calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

पिछले कई घंटों से अजित पवार विधान भवन में थे. लगातार एनसीपी और शिवसेना के कई नेता उनसे मिलने आ रहे थे. अजित पवार को मनाने की कोशिश जारी.

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

अशोक चव्हाण का बड़ा बयान, किसी भी समय साबित कर सकते हैं बहुमत

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन



calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

होटल लेमन ट्री पहुंचे शिवसेना विधायक



calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

होटल लेमनट्री पहुंचे शिवसेना के विधायक

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

प्रेम शुक्ला ने कहा,  कुछ भी तय फ्लोर में होगा, मातोश्री या मुंबई के पांच सितारा होटलों में नहीं होगा विश्वास मत जब भी सिद्ध करना होगा फडणवीस सरकार सिद्ध कर देगी

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

कांग्रेस का दावा 165 विधायकों का समर्थन कांग्रेस एनसीपी शिवसेना के पास, कांग्रेस फ्लोर टेस्ट का कर रही है इंतज़ार-सूत्र

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

जयंत पाटिल एक बार फिर अजीत पवार से मिलेंगे और उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

एक नाथ शिंदे ने कहा,  देवेंद्र फडणवीस ने लोकशाही में जो नियम मानना चाहिए उसका पालन नही किया. राज्यपाल ने हमें समय नहीं दिया था. आज हम ने 162 विधायकों का नाम और सिग्नेचर दिया है. हमें मौका मिलना चाहिए और देवेंद्र फडणवीस की सरकार बर्खास्त होना चाहिए. देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिए

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

जयंत पाटिल ने कहा, जब बीजेपी असर्मथ रहेगी बहुत साबित करने में तब हमें मौका दिया जाए. और सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए.

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस का कहना है कि हमारे पास 144 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है. विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस बहुत साबित नहीं कर पाएंगे. हमारे पास 162 विधायकों का समर्थन है

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने पूरी दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने टाली मामले की सुनवाई. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में कल सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

फडणवीस की ओर से पेश मुकुल रोहतगी ने कहा कि गवर्नर ने उन्हें 14 दिन का वक़्त दिया है, बहुमत साबित करने के लिए। जब कुछ भी गलत नहीं हुआ तो कोर्ट कैसे इससे कम वक़्त में फ्लोर टेस्ट होने के लिए कह सकता है

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

7 दिनों तक फ्लोर टेस्ट का आदेश न दिया जाए-रोहतगी

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

फ्लोर टेस्ट से पहले प्रोटेम स्पीकर का चुनाव हो- रोहतगी

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

फ्लोर टेस्ट से पहले प्रोटेम स्पीकर का चुनाव हो- रोहतगी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के लिए 14 दिन का वक्त दिया- रोहतगी

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

हम क्या आदेश दें, हम पर छोड़ दें- सुप्रीम कोर्ट

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

एक याचिका पर तीन-तीन वकील उचीत नहीं- सुप्रीम कोर्ट

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

NCP की ओर से पेश हुए सिंघवी ने 154 विधायकों के हस्ताक्षर वाला हलफनामा कोर्ट में जमा करना चाहा. कोर्ट ने इंकार किया. कहा- वो सुनवाई के दायरा नहीं बढ़ा रहे है. सिंघवी बे हलफनामा वापस लिया

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

सिंघवी ने कहा,  ये सबसे घटिया किस्म का फ्रॉड है. क्या एक सिंगल MLA ने भी अजित पवार को कहा कि वो बीजेपी के साथ जाने को तैयार है. उन्होंने कहा- कैसे अजित पवार दावा कर सकते है कि वो असल NCP है, उन्हें पार्टी से हटा दिया गया है

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

जल्दी फ्लोर टेस्ट हुआ तो याचिका वापस लेंगे- सिंघवी

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon
सिंघवी ने आरोप लगाया कि 54 विधायको के समर्थन वाला पत्र perjury के दायरे में आता है, हालांकि उन्होंने साफ किया कि वो इस जिरह को रिकार्ड पर नहीं ले रहे है
calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अब केवल फ्लोर टेस्ट पर बात होगी

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

सिंघवी- चलो मान लिया कि 54 विधायको के हस्ताक्षर है, पर उन्होंने ये कहा है कि वो समर्थन दे रहे है. बिना कवर लेटर केभी सिग्नेचर हो सकते हैं

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

 सिंघवी NCP की ओर से बात रख रहें है. उन्होंने कहा- कोर्ट के सामने जो केस में है उसने सारे पक्ष फ़्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। सवाल ये है कि फ़्लोर टेस्ट कब हो

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

सिब्बल- अजित पवार दावा कर रहे है कि 54 विधायको का समर्थन उन्हें हासिल है. लेकिन उन्हें NCP में पद से हटा दिया गया है. फ़्लोर टेस्ट से आखिर दिक्कत क्या है

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

 जस्टिस खन्ना ने कपिल सिब्बल को टोकते हुए साफ किया कि कोर्ट गवर्नर द्वारा राष्ट्रपति शासन हटाने के फैसले पर विचार नहीं कर रहा है. कहा- अदालत के सामने ये सवाल नहीं

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

ये सारी कवायद हमारे गठबंधन को सरकार बनाने से रोकने के लिए थी- सिब्बल

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

सिब्बल ने कहा,  जब गवर्नर इतने दिनों से रुके हुए थे तो रविवार की सुबह 5.47 पर एकाएक राष्ट्रपति शासन हटाने और 8 बजे फिर शपथ दिलाने की वजह क्या था

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

सिब्बल शनिवार/ रविवार के घटनाक्रम की जानकारी दे रहे है

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

फिर से सिब्बल ने बात रखनी शुरू की

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

रोहतगी ने टोकते हुए कहा - दो हालात यहां बनते है कि  फ़्लोर टेस्ट को लेकर कोई अंतरिम आदेश न पास किया जाए और दूसरा राज्यपाल के अधिकार को लेकर विस्तृत विषय संविधान पीठ को सौंप दिया जाए

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

सिब्बल अब दलीले रख रहे हैं

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

अजित पवार की ओर से सिंह- इस बात को लेकर कोई विवाद नहीं कि मैं 22 नवंबर को विधायक दल का नेता था

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

अजित पवार की ओर से मनिदर सिंह ने पैरवी की. कहा- मैं ही असल NCP हूं. मेरी लिस्ट पूरी तरह से सही है.कोर्ट को दखल नहीं देना चाहिए

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

अजित पवार की ओर से बोले वकील, मैं ही नेता हूं

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

पूरी दलील सुनने के बाद तीनों जज अब विचार कर रहे हैं

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

मेहता- सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी की आशंका के चलते फ़्लोर टेस्ट को किसी समयसीमा में नहीं बांधा जा सकता

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता- इस बात से इंकार नहीं कि फ़्लोर टेस्ट सबसे बेहतर तरीका होगा लेकिन ये स्पीकर का विशेषाधिकार है कि वो कैसे , कब फ़्लोर टेस्ट का आयोजन करे. क्या कोर्ट विधानसभा की कार्यवाही की मॉनिटरिंग करेगा

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बहुत सारे मामलों में 24 घंटों में हुआ फ्लोर टेस्ट

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

फ्लोर टेस्ट कब हो, इससे फर्क नहीं पड़ता- रोहतगी

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

गवर्नर ने सबको मौका दिया और उसके बाद अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल किया- सुप्रीम कोर्ट


 

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

अब जो होगा फ्लोर पर होगा, फ्लोर टेस्ट करवाना स्पीकर का काम. इसमें कोर्ट की क्या भूमिका- रोहतगी

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

कोर्ट की टिप्पणी- इसका मतलब ये हुआ कि कोर्ट के सामने सवाल है कि क्या सरकार बहुमत का आंकड़ा रखती है और उसे साबित करने के लिय फ़्लोर टेस्ट होना चाहिए

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

एनसीपी का समर्थन पत्र हमारे पास. राज्यपाल पर हमला करना गलत है- रोहतगी

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

रोहतगी ने कहा कि फडणवीस अजित पवार से मिले और उन्होंने NCP विधायको के समर्थन का दावा किया

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र मामला कर्नाटक मामले से अलग- मुकुल रोहतगी

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

एक पवार हमारे पास हैं, एक पवार कोर्ट गए- मुकुल रोहतगी

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

अब मुकुल रोहतगी फडणवीस का पक्ष रख रहे है

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

मेहता ने कोर्ट को गवर्नर का फडणवीस को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित करने वाला ख़त कोर्ट को सौंपा. इसके मुताबिक गवर्नर को भरोसा था कि फडणवीस के पास 170 विधायकों का समर्थन हासिल था और इनमे सभी 54 NCP विधायक शामिल थे

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता अब गवर्नर के फैसले का हिस्सा पढ़ रहे है. कहा- गवर्नर ने उनके सामने मौजूद रिकार्ड के आधार पर फैसला लिया.

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी यह तीनों ही पार्टियां आज सुप्रीम कोर्ट में विधायकों के समर्थन का एफिडेविट पेश करेगी

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

चिट्ठी के मुताबिक राज्यपाल ने माना कि सीएम फडणवीस के पास 170 विधायक थे

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

SG तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को अजित पवार का लिखा एक खत कोर्ट को सौंपा।22 नवंबर के इस खत में पवार ने खुद को NCP विधायक दल का नेता बताया था और इस खत में 54 विधायकों के समर्थन का दावा किया गया था, उन सभी विधायको के हस्ताक्षर थे. 

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

चिट्ठी में दावा किया गया है कि वो विधायक दल के नेता है और इसमें 54 विधाय़कों ने हस्ताक्षर कर उन्हें समर्थन दिया है

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

अजित पवार की 54 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी कोर्ट में पेश, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, चिट्ठी का अनुवाद कहा है

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता ने कहा,  गवर्नर को पार्टी नही बनाया जा सकता, लिहाजा उनके सेक्रेटरी जनरल की ओर से पक्ष रख रहे है

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता ने साफ़ किया कि वो गवर्नर के सेक्रेटरी जनरल की ओर से पेश हो रहे हैं

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता ने कहा, कहा- गवर्नर के आमंत्रण पर जब कोज पार्टी सरकार बनाने के लिए सामने नहीं आई तो रास्ट्रपति शाशन लगाना पड़ा

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता ने कहा-24 अक्टूबर से लेकर 9 नवंबर तक गवर्नर ने इतंज़ार किया, लेकिन कोई सरकार बनाने के लिए सामने नहीं आया

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

फिलहार तुषार मेहता  चुनाव पूर्व गठबंधन समीकरण की जानकारी कोर्ट को दे रहे हैं. उन्होंने सभी पक्षों को चुनाव में मिली सीटो के बारे में कोर्ट को बताया

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता ने कोर्ट में राज्यपाल के जवाब की जवाब की कॉपी पेश कर दी है

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

आज मनिदर सिंह अजित पवार की ओर से पेश होंगे. तुषार मेहता ने अपनी बात रखनी शुरू की.वो घटनाक्रम की जानकारी दे रहे है

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

आज सुप्रीम कोर्ट में सीएम देवेंद्र फडणवीस का पक्ष रखेंगे मुकुल रोहतगी

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि जनतंत्र और जुगाड़ तंत्र के बीच जनतंत्र जीतेगा. सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा. पवार साहब क्रिकेट के बहुत पुराने खिलाड़ी है वह सही बॉल पर सही फैलसे लेंगे

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल और मनु सिंघवी- कांग्रेस, शिवसेना-NCP गठबंधन की और से दलील देंगे जबकि SG तुषार मेहता- सरकार की ओर से पेश हैं. वहीं मुकुल रोहतगी- BJP विधायक और दो निर्दलीय विधायकों के लिए दलील देंगे



calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

अभिषेक मनु सिंघवी, सिब्बल, क्सग तुषार मेहता , मुकुल रोहतगी कोर्ट रूम में मौजूद, थोड़ी देर में शुरू होगी सुनवाई

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में जारी सियासी हंगामे के बीच शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि बीजेपी शायद डिप्टी सीएम अजित पवार को ढाई सालों के लिए मुख्यमंत्री बना सकती है. संजय राउत ने कहा कि उन्होंने सुना है कि बीजेपी अजित पवार को ढाई साल के लिए सीएम बना सकती है

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का अब तक का सबसे बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने माना है कि उन्होंने शिवसेना से ढाई-ढाई साल के सीएम पद की मांग की थी

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

लोकसभा में शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुद्दे पर नोटिस दिया है.

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,  कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, महाराष्ट्र का मामला हम संसद में उठयांगे

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने न्यूज़ नेशन पर कहा कि महाराष्ट्र में सरकार पांच साल चलेगी, फ्लोर टेस्ट में पास होंगे

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

अजित पवार से मिलने उनके आवास पहुंचे एनसीपी नेता छगन भुजबल



calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

एनसीपी नेता नवाब मलिक का दावा है कि एनसीपी के पास 52 विधायक है जबकि अजित पवार के पास केवल एक विधायक बचा है

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के नेता सोमवार सुबह 9.30 बजे राजभवन जाएंगे और बहमत होने का दावा करेंगे. इसके ,साथ ही वे  विधायकों के दस्तखत का पत्र सौंपेंगे

calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा,  हम अपनी पार्टी के विधायकों से मिलने के लिए यहां (हयात होटल) हैं. हमारी पार्टी के केवल एक या दो विधायक यहां नहीं हैं.



calenderIcon 07:26 (IST)
shareIcon

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के पूर्व  मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कराड़ रवाना हुए



calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

न्यूज स्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है