ठाणे : महिला ने ट्रेन के अंदर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया

इस दौरान वहां कल्याण स्टेशन प्रबंधक, मध्य रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे पुलिस मौजूद थी। ट्रेन कल्यानण स्टेनश पर आधे घंटे के लिए रुकी।

इस दौरान वहां कल्याण स्टेशन प्रबंधक, मध्य रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे पुलिस मौजूद थी। ट्रेन कल्यानण स्टेनश पर आधे घंटे के लिए रुकी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ठाणे : महिला ने ट्रेन के अंदर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया

महिला ने ट्रेन के अंदर जुड़वां बच्चों को दिया जन्म (फोटो-ANI)

मुंबई-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में रविवार को एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। यह घटना रविवार सुबह 7.52 के आसपास की है, जब ट्रेन कल्याण स्टेशन पहुंची तो महिला सलमा तब्बसुम शेख (30) को अचानक दर्द शुरू हुआ।

Advertisment

मध्य रेलवे प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया कि स्टेशन पर रेलवे पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी गई।

इसके थोड़ी देर बाद शेख ने यात्रियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।

इस दौरान वहां कल्याण स्टेशन प्रबंधक, मध्य रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे पुलिस मौजूद थी। ट्रेन कल्यानण स्टेनश पर आधे घंटे के लिए रुकी।

उदासी ने कहा, 'बच्चों को जन्म देने के बाद महिला को ट्रेन से उतारकर रूकमणिबाई अस्पताल भेज दिया गया।'

मां और उसके जुड़वां दोनों की हालत ठीक है। उनका परिवार घाटकोपर में गौसिया मस्जिद के पास एक कॉलोनी में रहता है।

और पढ़ें: बीमारी के बाद इरफान खान की पहली तस्वीर आई सामने, दिखा उनका बदला रूप

Source : IANS

maharashtra Thane Woman delivers twins in train Train Woman
Advertisment